Mumbai News: मुंबई के नागपाड़ा मंदिर के पास हुए बवाल को लेकर केस दर्ज, दंगा भड़काने की धाराओं के तहत हुआ FIR
Mumbai Police: मुंबई पुलिस ने नागपाड़ा के एक मंदिर के पास हुए बवाल को लेकर केस दर्ज किया है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन जांच जारी है.
Mumbai Crime News: मुंबई पुलिस ने नागपाड़ा इलाके के गोल देओल मंदिर के पास हुए बवाल और हंगामे को लेकर FIR दर्ज किया है. संदल जुलूस निकालने को लेकर और भीड़ इकट्ठा करने की वजह से दंगा भड़काने (Rioting Case) की धाराओं के तहत FIR दर्ज किया गया है. साथ ही Noise pollution Violation Act की धाराएं भी लगाई गई है. फिलहाल अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है. मामले की जांच जारी है.
पालघर में हत्या की खबर
महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर एक शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.अधिकारी के मुताबिक, बापाने गांव क्षेत्र के अंतर्गत 22 नवंबर को लोगों ने राजमार्ग के पास शव देखा था.अधिकारी ने बताया कि मीरा-भयंदर, वसई-विरार पुलिस ने शुरू में दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज किया था लेकिन व्यक्ति की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद शुक्रवार को मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) भी जोड़ दी गई.पुलिस के मुताबिक, मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष है.अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति की पहचान और हत्यारों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं.
नवी मुंबई में सड़क हादसे की खबर
महाराष्ट्र के नवी मुंबई में तेज रफ्तार से जा रही एक कार की चपेट में आने से 39 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एनआरआई पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना गुरूवार को देर रात नवी मुंबई के उल्वे इलाके में हुई.उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार से जा रही कार ने दो पैदल यात्रियों और एक स्कूटर को टक्कर मार दी और बाद में एक कंटेनर ट्रक से जा टकराई. अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में एक पैदल यात्री प्रमोद सिंह की मौत हो गई, जबकि स्कूटर सवार दो भाइयों सहित तीन अन्य घायल हो गए. उन्होंने कहा कि कार चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Fire: महाराष्ट्र के ठाणे में मकान में आग लगने से दंपति की दर्दनाक मौत, तीन लोगों को बचाया गया