हॉट स्टार के ऑफिस पर हंगामा करने का मामला, राज ठाकरे की पार्टी के नेता पर FIR दर्ज
Maharashtra Politics: राज ठाकरे की पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सोमवार को एक ओटीटी कंपनी के दफ्तर पर जाकर हंगामा करने लगे. इस हंगामे के बाद उनपर कार्रवाई की गई है.
Mumbai News: हॉटस्टार के ऑफिस में हंगामा करने के मामले में मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता अमय खोपकर और अन्य 10 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. इनके खिलाफ BNS की धारा 223, 189(1) (1) और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धार 37 (1)/135 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
सोमवार दोपहर को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने हॉटस्टार के ऑफिस में हंगामा किया था. हॉटस्टार ओटीटी पर क्रिकेट मैचेस की कमेंट्री कई भाषा में हो रही हो रही है लेकिन मराठी भाषा में नहीं हो रही है. मराठी में भी कमेंट्री कराने की अपनी मांग को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता हॉटस्टार के ऑफिस में पहुंचे थे.
हॉटस्टार के अधिकारियों से मिलकर दी थी चिट्ठी
हॉटस्टार को लिखित में आवेदन दिया गया था जिसमें मराठी भाषा में कमेंट्री शुरू करने की अपील की गई थी. इसमें कहा गया था कि हिंदी इंग्लिश, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, पंजाबी, हरियाणवी, भोजपुरी, जैसी भाषाओं में जिओस्टार पर क्रिकेट मैच की कमेंट्री हो रही है लेकिन मराठी भाषा की अनदेखी हो रही है. मराठी भाषा के लिए लोगों के मन में खास जगह है.
अधिकारियों और एमएनएस के कार्यकर्ताओं में बातचीत चली. उनकी बातें सुनने के बाद अधिकारी दफ्तार के अंदर चले गए और वापस नहीं आए जिससे एमएनएस के कार्यकर्ता भड़क गए और ऑफिस में घुसने की भी कोशिश की.
मांगें मानने को तैयार हॉटस्टार
हॉटस्टार के अधिकारी एमएनएस नेताओं से नहीं मिले तब एमएनएस कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद हॉटस्टार के अधिकारी लिखित में पत्र लेकर पहुंचे और कहा कि जो एमएनएस की मांगे हैं वह पूरी की जाएंगी. मराठी भाषा के प्रति प्रेम को लेकर एमएनएस का रौद्र रूप अक्सर देखने को मिलता है और वह कानून भी हाथ में लेते देखे गए हैं. पिछले साल हिंदी बोलने पर एक वेटर के साथ एमएनएस कार्यकर्ताओं ने मारपीट की थी. (इनपुट: नम्रता अरविंद दुबे)
ये भी पढ़ें- मुंबई में डीजल और पेट्रोल की गाड़ियों पर लगेगा बैन? फडणवीस सरकार ने लिया बड़ा फैसला