Mumbai News: महाराष्ट्र की फिल्मी नगरी मुंबई से शादी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बता दें कि यहां के अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश पर वर्सोवा पुलिस ने पुणे के पिम्परी चिंचवड़ की रहने वाली पल्लवी गायकवाड़ और उसके परिवार के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है. दरअसल पल्लवी गायकवाड़ सहित पूरे परिवार पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका से शादी करने आए मिलिंद बोरकर नाम के लड़के से मंगनी तोड़ने के बाद 6 महीने के लिए शादी कर तलाक देने या 25 लाख रुपए की मांग की.
क्या है पूरा मामला ?
मिलिंद बोरकर साल 2007 से अमेरिका में एक नामी कंपनी में काम करते है. करियर में पहचान बनाने के बाद मिलिंद ने भारत में आकर भारतीय लड़की से शादी करना चाहता था. वहीं मॅट्रिमोनी साइट पर उनकी मुलाकात पुणे में पिंपरी के मोरवाडी इलाके की रहने वाली पल्लवी गायकवाड़ से हुई. दोनों ने कई दिनों तक एक-दूसरे बातचीत की और करीब आ गए. 16 अप्रैल 2019 को मिलिंद पल्लवी से मिलने के लिए भारत आया. दोनों के परिवार की सहमति के बाद 2 जून 2019 को उनकी सगाई हो गई. सगाई के बाद मिलिंद मुम्बई से लेकर अमेरिका के घर में शादी की तैयारियों में जुट गया.
मिलिंद ने इस वजह से तोड़ी सगाई
मिलिंद बोरकर के शिकायत के मुताबिक, शादी की तैयारियों के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद मिलिंद के होश उड़ गए. मिलिंद ने बताया कि एक दिन उन्होंने पल्लवी के फोन में उसकी दूसरे युवकों के साथ आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो देखी. जिसे देखने के बाद मिलिंद को धक्का लगा और उसने पल्लवी से सगाई तोड़ दी. सगाई टूटने से नाराज पल्लवी और उसके घरवालों ने मिलिंद को पल्लवी से 6 महीने के लिए शादी करने और उसके बाद तलाक देने की शर्त या 25 लाख रुपए की मांग की. इसके साथ ही मिलिंद को ऐसा नहीं करने झूठे मामलों में फंसाने और करियर बर्बाद करने की धमकी भी दी.
पल्लवी ने लगाया मिलिंद पर आरोप
मामला यहीं नहीं रूका पल्लवी ने इसके बाद मिलिंद के खिलाफ पुणे के पिम्परी में मामला दर्ज कराते हुए उसे बदनाम करने का आरोप लगाया और अमेरिका में मिलिंद के कंपनी साथ-साथ भारतीय और अमेरिकी इमिग्रेशन को 2019 में झूठी सूचना भेजी कि मिलिंद के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है, जबकि कोई FIR उस वक़्त दर्ज नहीं थी. मिलिंद किसी और लड़की से शादी नही करें इसके लिए पल्लवी ने दोनों की शादी की बात को प्रचारित किया.
मिलिंद बोरकर ने लड़ी कानूनी लड़ाई
इसके बाद मिलिंद ने भी मुम्बई के अंधेरी मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट से लेकर अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को सुपीरियर कोर्ट में याचिका दायर की और फोटो, वीडियो, व्हाट्सएप चैट, कॉल रेकॉर्डिंग जमा कराए. इस याचिका के मुताबिक, सगाई संबंध के दौरान 21 जुलाई 2019 के दिन मिलिंद को अपनी मंगेतर पल्लवी के दूसरे युवक के साथ अनैतिक संबंध की जानकारी मिली. अंधेरी कोर्ट से लेकर अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को सुपीरियर कोर्ट में याचिका में मिलिंद ने आरोप लगाया है पल्लवी ने शादी होने की झूठी कहानी रची और उनका करियर बर्बाद करने की कोशिश की.
लंबे कानूनी लड़ाई के बाद अंधेरी कोर्ट ने दिए निर्देश
वर्सोवा पुलिस ने पल्लवी गायकवाड़, चंद्रकांत गायकवाड़, संजीव सोनवणे और प्रतीक गायकवाड़ के खिलाफ IPC की धारा 389, 385, 504, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं पुणे में पिम्परी पुलिस स्टेशन द्वारा मिलिंद बोरकर के खिलाफ झूठे FIR दर्ज करने के मामले में पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. मुम्बई की वर्सोवा पुलिस के बाद अब पुणे की पिम्परी पुलिस भी पल्लवी गायकवाड़ व अन्य के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर सकती है.इस मामले में हमें अब तक पल्लवी गायकवाड़ सहित अन्य आरोपियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है.
ये भी पढ़ें-
Srinagar News: लगातार दूसरे दिन खराब मौसम की वजह से श्रीनगर में सुबह की उड़ानें रद्द, यात्री परेशान