मुंबई में चोर का खुलासा, ड्रग्स देकर मां ऐसे कराती थी जुर्म, बेटे ने बताई हैवानियत की पूरी कहानी
Mumbai Police: मुंबई पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद एक आदतन अपराधी ने कहा कि उसकी मां ड्रग्स देकर चोरी के लिए भेजती थी.
Mumbai Crime News: मुंबई में चोरी की कई वारदात को अंजाम देने वाले एक आदतन अपराधी ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि अपराध के लिए बाहर निकलने से पहले उसकी मां उसे मादक पदार्थ का सेवन कराती थी.
एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि आरोपी की पहचान 24 वर्षीय कृष्णा रवि महेस्कर के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ मुंबई के विभिन्न थानों में सेंधमारी के 22 से अधिक मामले लंबित हैं. कालाचौकी थाने के उप-निरीक्षक राजेंद्र चव्हाण ने कहा, ‘‘महेस्कर एक आदतन अपराधी है. उसकी मां विजेता महेस्कर (50) ने उसकी सभी आपराधिक गतिविधियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वह उसे चोरी करने के लिए भेजने से पहले मादक पदार्थ देती थी.’’
उन्होंने कहा कि विजेता महेस्कर फरार है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. मां-बेटे मध्य मुंबई के कालाचौकी इलाके के रहने वाले हैं.
मुंबई पुलिस ने 107 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन की जब्त
मुंबई पुलिस से ड्रग्स से ही जुड़ी एक बड़ी कार्रवाई राजस्थान के जोधपुर में की है. पुलिस ने यहां मादक पदार्थ बनाने वाली एक इकाई का भंडाफोड़ किया और 107 करोड़ रुपये मूल्य की मेफेड्रोन जब्त की. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, उन्होंने पिछले साल दिसंबर में मुंबई में तीन करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की सिंथेटिक उत्तेजक ‘मेफेड्रोन’ के साथ दो लोगों को पकड़ा था. उन्होंने कहा कि बाद की जांच से पता चला कि दोनों को जोधपुर में दवा निर्माण इकाई चलाने वाले एक व्यक्ति से यह प्रतिबंधित मादक पदार्थ मिला था.
पुलिस ने जोधपुर में उस व्यक्ति के स्वामित्व वाले परिसर पर छापा मारा और पाया कि वह वहां मादक पदार्थों का उत्पादन किया जा रहा था. अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री से 107 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन के अलावा उसे बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल भी जब्त किया गया. अधिकारी ने कहा कि कच्चा माल एक गोदाम में छुपाया गया था. उन्होंने कहा कि सभी तीन व्यक्तियों पर कड़े स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में मतदान से पहले BJP पर लगा रुपए बांटने का आरोप, निलेश लंके ने शेयर किया ये वीडियो