Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में इसी महीने (20 नवंबर) को 288 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. चुनाव के बीच वोटरों को लुभाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. मुंबई पुलिस और इलेक्शन कमीशन की फ्लाइंग स्कॉड टीम ने बीते दो दिनों में मुंबई के मेट्रोपॉलिटन एरिया में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 7.3 करोड़ रुपये के साथ एक व्हीकल भी जब्त की है, जिसमें प्रेशर कुकर थे. 


विजय चौगुले का मिला पोस्टर 
जांच से जुड़े एक अधिकारी ने इस मामले में खुलासा करते हुए बताया कि किसी अन्य पार्टी द्वारा प्रचार करते हुए प्रेशर कुकर वाले व्हीकल की जानकारी मिली. अधिकारियों ने जब व्हीकल की तलाशी लेनी शुरू की तो वाहन की अगली सीट पर विजय चौगुले का पोस्टर बरामद हुआ. बता दें, विजय चौगुले ऐरोली सीट से स्वतंत्र उम्मीदवार है, जिनका चुनाव चिन्ह प्रेशर कुकर है. 


कालबादेवी और मीरा-वसई से भी कैश बरामद 
मुंबई पुलिस ने बीते गुरुवार को भी दक्षिण मुंबई के कालबादेवी इलाके में 12 लोगों को 2.3 करोड़ रुपये के कैश के साथ गिरफ्तार किया. हालांकि वे इतने पैसे का इस्तेमाल कहां और कैसे करने वाले थे इसका कारण नहीं बता पाए. 


चुनाव की तारीख नजदीक आते ही मुंबई पुलिस अलर्ट में आ गई है. मुंबई पुलिस ने बुधवार को मीरा, भायंदर, वसई और विरार में नाकाबंदी के दौरान एक एटीएम वैन को रोका. तलाशी लेने पर वैन से 3.5 करोड़ रुपये मिले, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. वैन में मौजूद दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो दोनों 40 लाख रुपये की जानकारी ही दे पाए. बाकी की बची रकम को लेकर सही जानकारी दे पाने में असमर्थ रहे.


दोनों ने बताया कि ये रकम प्राइवेट बैंक का है, लेकिन दस्तावेज न होने की वजह से पुलिस ने कैश को जब्त कर लिया. बता दें कि मुंबई-अहमदाबाद हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान मुंबई पुलिस ने एक गाड़ी से 1.5 करोड़ रुपये जब्त किए. 


280 करोड़ रुपये जब्त किए गए
जबसे महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ है, तभी से करीब 280 करोड़ रूपय पुलिस द्वारा जब्त किए जा चुके हैं, जो कि पिछले चुनाव की तुलना में अधिक है. राज्य में ही कैश की जब्ती की रकम 73.11 करोड़ रुपये है. जबकि 37.98 करोड़ की शराब, 37.76 करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ 90 करोड़ रुपये की कीमत के वैल्यूएबल्स भी जब्त किए गए हैं.


इसके अलावा राज्य के 91 निर्वाचन क्षेत्रों को एक्सपेंडिचर सेंसिटिव कांस्टीट्यू एनसिस (ESC) के रूप में चिह्नित किया गया है. ये ऐसे इलाके हैं जहां मतदाताओं को लुभाने के लिए कई तरह के प्रलोभन दिए जाते हैं. 


यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव से पहले पुलिस ने कार से पकड़ा भारी कैश, 3 करोड़ से ज्यादा रुपये बरामद, आरोपी गिरफ्तार