चुनाव के बीच मुंबई में अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में कैश बरामद, 12 लोग हिरासत में
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बीच कैश की आवाजाही पर पुलिस की नजर बनी हुई है. इस दौरान मुंबई में एटीएम वैन को रोककर कैश जब्त किया गया है.
![चुनाव के बीच मुंबई में अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में कैश बरामद, 12 लोग हिरासत में Mumbai police seized cash from different location amid maharashtra election 2024 ann चुनाव के बीच मुंबई में अलग-अलग स्थानों से भारी मात्रा में कैश बरामद, 12 लोग हिरासत में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/08/a3e319a73df8ea3ffdcb8d0b6f0ae9be1731058958044490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Assembly Election 2024: मुंबई पुलिस ने गुप्त जानकारी के आधार पर भुलेश्वर मार्केट, कालबादेवी में बड़ी मात्रा में नकदी ले जाने के संदेह में 12 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है. इनसे 2 करोड़ 30 लाख कैश बरामद किया गया है. पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मुंबई की एल.टी मार्ग पुलिस के मुताबिक संदिग्धों को पहले पूछताछ के लिए मुंबादेवी पुलिस चौकी ले जाया गया. कैश की बरामदगी ऐसे वक्त में हुई जब राज्य में चुनावी आचार संहिता लागू है.
नोडल अधिकारी सुरेश कांबले के नेतृत्व में 186-मुंबादेवी विधानसभा क्षेत्र की फ्लाइंग स्क्वायड टीम (FST) को तत्काल अलर्ट भेजा गया जो पूरे ऑपरेशन को रिकॉर्ड करने के लिए फोटोग्राफरों के साथ तुरंत पहुंची. हिरासत में लिए गए व्यक्तियों को आगे की जांच के लिए एल.टी. मार्ग पुलिस स्टेशन ले जाया गया. उनके बैग की जांच करने पर कुल 2,30,86,900 रुपये की नकदी बरामद हुई.
एटीएम वैन से ले जा रहे थे अवैध तरीके से कैश
कैश मिलने की जानकारी इनकम टैक्स को दी गई. 12 लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है कि आखिर इतना पैसा कहा से आया और क्या ले जा रहे थे. उधर, मीरा-भाईंदर वसई-विरार पुलिस आयुक्त कार्यालय सीमा में 7 करोड़ 80 लाख नकद जब्त किया गया है. एटीएम वैन के माध्यम से नकदी की अवैध आवाजाही का शक है. इनमें क्राइम ब्रांच 3 की टीम ने नालासोपारा वेस्ट बस डिपो इलाके में एक एटीएम कैश वैन से 3 करोड़ 48 लाख रुपये जब्त किए.
दूसरी ओर मांडवी पुलिस स्टेशन क्षेत्र के कनेर फाटा में एक एटीएम वैन से 2 करोड़ 80 लाख रुपये पाए गए. इस बीच, मीरा रोड के नया नगर पुलिस स्टेशन में एक एटीएम कैश वैन से 1 करोड़ 47 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई है. जब्त की गई कुल रकम 7 करोड़ 80 लाख रुपये बताई जा रही है. गुरुवार देर रात तक संबंधित पुलिस स्टेशनों में इस नकदी की गिनती चल रही थी.
सीमा से ज्यादा कैश ले जा रहे थे वैन, इसलिए हुआ शक
पुलिस ने इस नकदी को गिनने के लिए मशीनें भी मंगवाई थीं. ऐसी नकदी ले जाने के लिए आधिकारिक दस्तावेज होना जरूरी है. साथ ही बैंकों के एटीएम में कैश पेमेंट के लिए QR कोड दिया जाता है. एटीएम मशीन में कितनी नकदी जमा करनी है, उस पर एक क्यूआर कोड होता है. लेकिन पुलिस का कहना है कि यह नकदी अवैध है क्योंकि कार्रवाई में लाई गई सभी चार वैनों में स्वीकृत राशि से अधिक नकदी पाई गई.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: कब लेंगे राजनीति से संन्यास, MVA से कौन होगा CM फेस? शरद पवार ने दे दिया बड़ा अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)