Mumbai: मुंबई में हथियारों की जब्ती के आंकड़ों ने किया हैरान, पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Mumbai News: बंदूक का अवैध रूप से मुंबई में आना पुलिस के लिए बड़ी समस्या बनती जा रही है. शहर के पुलिस कमिश्नर विवेक फंसालकर ने सभी अधिकारियों को इसको लेकर कड़े निर्देश दिए हैं.
Mumbai News: महाराष्ट्र के बीड में सरपंच की हत्या मामले के बाद बंदूक रखने वालों की जांच करने का आदेश दिया गया है. केवल मुंबई की ही बात करें तो पिछले 5 साल में इस साल सबसे ज्यादा बंदूक जब्त किए गए. बंदूक का अवैध रूप से शहर में आना सबसे बड़ी समस्या बनती जा रही है. मुंबई के पुलिस कमिश्नर विवेक फंसालकर ने सभी अधिकारियों को शहर में आ रहे अवैध बंदूक को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने का आदेश दिया है.
इस साल की शुरुआत में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी की घटना और अक्टूबर में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या ने मुंबई पुलिस की खुफिया जानकारी पर गंभीर सवाल खड़े किए. दोनों ही मामलों में इंटेलिजेंस फेल नजर आया है.
पुलिस कमिश्नर ने दिए ये निर्देश
बिश्नोई गिरोह के शूटर ने शहर में हथियारों की तस्करी की और एक महीने तक रेकी करते रहे. इन सभी वारदातों के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर ने मुंबई के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने लोकल इंटेलिजेंस को मजबूत करने की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया है.
आंकड़ों की मानें तो अक्टूबर तक आर्म्स एक्ट के तहत 128 मामले दर्ज किए गए थे. इन मामलों में 157 हथियार (बंदूक) और 1455 जिंदा कारतूस जब्त किए गए और 122 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जब्त किए गए हथियारों में 46 देशी रिवॉल्वर, 99 देशी पिस्तौल और 11 फॉरेन मेड हथियार शामिल हैं. इनमें बाबा सिद्दीकी की हत्या से जुड़े तुर्की और ऑस्ट्रियाई ग्लॉक मॉडल पिस्तौल शामिल हैं.
सड़क मार्ग से हथियारों की तस्करी
एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई में हथियारों की तस्करी मुख्य रूप से रोड ट्रांसपोर्ट के जरिए हो रही है और ऐसे में बिना सटीक जानकारी के एंट्री पॉइंट पर हर व्यक्ति की तलाशी लेना संभव नहीं है. जांच के दौरान यह बात भी सामने आई है कि जब्त किए गए कई हथियार मध्य प्रदेश के बुरहानपुर और बिहार के मुंगेर जैसी जगहों पर बनाए गए.
सूत्रों ने यह भी दावा किया कि “ये इलाके अवैध हथियार बनाने के प्रमुख केंद्र हैं, जहां पिस्तौल और रिवाल्वर 10,000 रुपये से 15,000 रुपये में खरीदे जा सकते हैं. नियमित छापेमारी के साथ ऑपरेशन जारी है, महाराष्ट्र से नजदीक होने के कारण बुरहानपुर मुंबई के लिए एक प्रमुख हथियार सप्लायर स्थान है.''
विदेश निर्मित हथियार ने बढ़ाई टेंशन
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि इन हथियारों का इस्तेमाल आमतौर पर चोरी, हत्या और धमकी जैसे अपराधों में किया जाता है. जांच में यह भी पता चला कि विदेश निर्मित हथियार की तस्करी पाकिस्तान की सीमा से सटे राज्य राजस्थान से की जाती है. इस तरह के हथियार अक्सर सुरंगों और ड्रोन का इस्तेमाल कर भारत में भेजे जाते हैं.
जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने साल 2020 में 80 मामले दर्ज किए, जिसमें 105 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 87 हथियार और 255 जिंदा गोलियों को जब्त किया गया. साल 2021 में 79 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 125 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 109 हथियार और 331 जिंदा गोलियां बरामद किए गए.
2024 के आंकड़ों ने चौंकाया
वहीं साल 2022 में 61 मामले दर्ज किए गए जिसमें 96 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 86 हथियार के साथ 286 जिंदा गोलियों को जब्त किया गया. वहीं साल 2023 में 67 मामले दर्ज किए गए जिसमें 109 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 77 हथियार के साथ साथ 254 जिंदा गोलियों की बरामदगी हुई, लेकिन इस साल के आंकड़े चौंकाने वाले हैं.
साल 2024 में मुंबई पुलिस ने अक्टूबर तक 128 मामले दर्ज किए, जिसमें 122 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 157 हथियार के साथ 1455 जिंदा कारतूस जब्त किया गया.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: MVA में टूट? बीएमसी चुनाव अकेले लड़ेगी उद्धव ठाकरे की शिवसेना, पार्टी ने बताई वजह