Mumbai में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का नाम Tipu Sultan पर रखने का विरोध, पुलिस की हिरासत में बजरंग दल के कार्यकर्ता
Sports Complex Name after Tipu Sultan: टीपू सुल्तान के नाम पर एक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का नाम रखने का बड़े स्तर विरोध हो रहा है. बुधवार को मुंबई में बजरंग दल के नेता हिरासत में लिए गए.
Mumbai News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का नाम टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) के नाम पर रखने का विरोध जारी है. बीते कुछ दिनों से चल रहा विरोध प्रदर्शन बुधवार को भी जारी रहा. बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इस जदौरान मुबंई पुलिस (Mumbai Police) ने कार्रवाई की और कुछ लोगों को हिरासत में लिया.
पुलिस ने बताया कि विरोध प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. विरोध प्रदर्शन के दौरान विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
विहिप नेता भी हिरासत में
हिरासत में लिए गए नेताओं से एक श्रीराज नैयर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया- 'हम टीपू सुल्तान के नाम पर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का नाम रखने के खिलाफ शांति से विरोध कर रहे थे लेकिन हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलते हुए हमें गिरफ्तार कर लिया गया है... यह दुखद है कि बालासाहेब के महाराष्ट्र में टीपू जैसे बर्बर व्यक्ति का महिमामंडन हो रहा है.'
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी किया विरोध
इससे पहले मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी विरोध प्रदर्शन किया. इस स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का उद्घाटन महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता असलम शेख को करना था.
स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के नाम पर जारी विरोध प्रदर्शन पर असलम शेख ने कहा 'पिछले 70 सालों में टीपू सुल्तान के नाम पर कोई विवाद नहीं था. आज बीजेपी ने देश को बदनाम करने के लिए अपने गुंडों को भेजा है और परियोजनाओं के नामकरण पर हंगामा करके देश का विकास नहीं होने दिया. हमें इस विवाद में पड़ने की जरूरत नहीं है.'