Maharashtra News: पुलिस का काम क्राइम को रोकना और लोगों को सुरक्षा प्रदान करना है लेकिन अगर पुलिस ही क्राइम में शामिल हो जाए और पीड़ित को अपराधी बना दे तो क्या कहेंगे. मुंबई में ऐसा ही एक मामला आया है जिसमें पुलिसकर्मियों ने एक निर्दोष व्यक्ति को फंसाने की कोशिश की लेकिन सीसीटीवी फुटेज ने सारे राज उगल दिए और अब चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. 


मुंबई के खार इलाके में पुलिसकर्मी डैनियल नाम के एक युवक को गिरफ्तार कर थाने लाए थे और यह आरोप लगाया था कि उसके पास से 20 ग्राम मेफेड्रोन ड्रग्स बरामद किया गया है. डैनियल खुद को बेगुनाह बताता रहा लेकिन उसकी एक नहीं सुनी गई. हालांकि किसी तरह उस स्थान की जांच की गई जहां से डैनियल को पकड़ा गया था. मौके पर मौजूद सीसीटीवी को भी खंगाला गया जिसने पुलिसकर्मियों की पोल खोल दी.






पुलिसकर्मी ने चुपचाप जेब में रख दी ड्रग्स की पुड़िया
हुआ यूं कि खार इलाके में डैनियल के घर पुलिस आई. डैनियल की तलाशी ली गई और पुलिसकर्मी ने डैनियल की जेब में ड्रग्स की पुड़िया डाल दी. यह सब इतना जल्दी हुआ कि डैनियल को कुछ अहसास ही नहीं हुआ. बाद में डैनियल पर ही ड्रग्स रखने के आरोप लगा दिए गए लेकिन सीसीटीवी फुटेज में पुलिसकर्मियों की करतूत पकड़ ली गई और उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. यह घटना शुक्रवार को हुई बताई जा रही है.


सीसीटीवी ने डैनियल को साबित किया बेगुनाह
हालांकि डैनियल को स्थानीय पुलिस क्यों फंसाने की कोशिश कर रही थी, इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है.  इसका एक वीडियो जरूर सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी एक व्यक्ति की तलाशी ले रहे हैं. इसी बीच उसकी पीछे की जेब में एक पुड़िया रख देते हैं. फिर जेब से निकालकर उसे दिखाते हैं कि और कहते हैं कि उसके पास से ड्रग्स मिला है. हालांकि अगर उस स्थान पर सीसीटीवी नहीं होता तो सच्चाई सामने नहीं आ पाती और डैनियल खुद को निर्दोष साबित नहीं कर पाता.


ये भी पढ़ें- ‘देवेन्द्र फडणवीस ही मास्टरमाइंड हैं...’, शिवाजी महाराज की प्रतिमा मामले में संजय राउत का बड़ा आरोप