Mumbai Pollution: मुंबई में प्रदूषण से हवा की हालत खराब है. इस बीच मुंबई की दूषित हवा को लेकर बीएमसी ने बड़ा आदेश जारी कर दिया है. बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी ने कहा कि मुंबई में जो बिल्डिंग बनाने का काम हो रहा है, उसकी वजह से जो धूल मिट्टी उड़ रही है उससे हवा दूषित हो रही. ऐसे कंस्ट्रक्शन के काम को बंद करने का आदेश देते हैं.
कमिश्नर भूषण गगरानी ने आगे कहा कि जो इस आदेश नहीं मानेगा उसपर करवाई होगी. ये गैरजमानती अपराध होगा. 24 घंटे के अंदर काम बंद करने का आदेश दिया जा रहा है. भायखला और बोरीवली में बिल्डिंग बनाने का काम ज्यादा चल रहा है उनको काम बंद करने का तुरंत आदेश दिया जा रहा है.
होती रहेगी मॉनिटरिंग
उन्होंने आगे कहा "मुंबई के वर्ली इलाके में भी हवा का स्तर दूषित है वह भी जो बिल्डिंग बनाने का काम चल रहा है वह भी काम बंद करने का फैसला एक दो दिन में लिया जा रहा है. ये सारी उपाय योजनाएं हम कर रहे है जिसकी हम मॉनिटरिंग करेंगे."
रोड के कंक्रीटीकरण का काम रहेगा जारी
बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी ने पीसी के दौरान कहा कि रोड के कंक्रीटीकरण का जो काम चल रहा है वो काम चलता रहेगा. लेकिन बीएमसी उसकी मॉनिटरिंग करते रहेंगे. मुंबई में खराब हो रही हवा के स्तर को देखते हुए बीएमसी ने तत्काल प्रभाव से कुछ इलाके में कंस्ट्रक्शन साइड को बंद किया जाए.
इस वजह से बढ़ा मुंबई में प्रदूषण
बता दें कि मुंबई में पॉल्यूश से दिल्ली की हवा जहरीली होती जा रही है. धुंध की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम रही. हाल ये हैं कि प्रदूषण ने तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदूषण की वजह पश्चिम एशिया से आने वाली धूल भरी आंधी है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान के रेगिस्तानी क्षेत्र से उठी धूल भरी आंधी की वजह से मुंबई में प्रदूषण बढ़ा है.
ये भी पढ़ें