Maharashtra News: महाराष्ट्र के लोनावाला (Lonawala) के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस घटना में 23 लोग घायल हो गए हैं जिनमें 11 की हालत गंभीर है. यह एक प्राइवेट बस है जिसकी मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर कंटेनर ट्रक से टक्कर हो गई थी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. यह जानकारी पुणे ग्रामीण के पुलिस अधिकारी ने दी है.
ड्राइवर की लापरवाही से हुई दुर्घटना
यह एक प्राइवेट स्लीपर बस है जिससे लोग मुंबई जा रहे थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ''यह बस कोल्हापुर से मुंबई के बोरीवली जा रही थी जो दुर्घटनाग्रस्त हुई है. ऐसा लगता है कि बस के ड्राइवर को नींद आ गई थी. जिस वजह से बस पीछे से भारी वाहन से टकरा गई. यह संभवत: कंटेनर या ट्रेलर था. नतीजनत 11 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए उन्हें फ्रैक्चर आया है. जबकि बाकियों को सामान्य चोट आई है. केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.''
बस दुर्घटना के कारण यातायात हुआ बाधित
उधर, अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि जब हादसा हुआ तो सभी यात्री सो रहे थे. ड्राइवर को भी नींद आने लगी. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी यात्री घायल हो गए. दुर्घटना के कारण मुंबई जाने वाली लेन पर यातायात भी कुछ देर के लिए बाधित हो गया. वाहन ट्रैफिक में फंसे रहे. वहीं, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को सड़क से हटवाया जिसके बाद यातायात सामान्य हो पाया.
ये भी पढ़ें- नांदेड़ सीट पर कांग्रेस ने घोषित किया उम्मीदवार, दिवंगत सांसद के बेटे को टिकट