Mumbai-Pune Expressway Accident: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रैक्टर की टक्कर में पंढरपुर जा रहे पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है. इस हादसे में 30 लोग घायल हो गए हैं. इस हादसे में 8 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. साथ ही 20 से 30 यात्रियों को मामूली चोटें आई है.
पंढरपुर जा रही बस का एक्सीडेंट
आषाढ़ी एकादशी के लिए पालखा पंढरी की ओर बढ़ रहे हैं. कई पालकियां पंढरपुर में प्रवेश कर चुकी हैं और कुछ पालकियां आज रात तक पंढरपुर में प्रवेश करने वाली हैं. इसी तरह, राज्य भर से कई वारकरी आषाढ़ी के लिए पंढरपुरा की ओर जा रहे हैं.
ये सड़क हादसा रात करीब 1 बजे हुआ है. इस बीच हादसे की जानकारी मिलते ही मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया. सभी घायलों को एमजीएम अस्पताल और पनवेल ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है. इस बीच जब एक्सप्रेस-वे पर ट्रैक्टरों पर प्रतिबंध है तब ट्रैक्टर एक्सप्रेस-वे पर कैसे आया? लोग ऐसा सवाल पूछ रहे हैं.
पुलिस ने बताया कि बस में 54 'वारकरी' (भगवान विट्ठल के भक्त) सवार थे, जो मुंबई के पास ठाणे जिले में अपने गृहनगर डोंबिवली से आषाढ़ी एकादशी समारोह के लिए पंढरपुर जा रहे थे. दुर्घटना नवी मुंबई में पनवेल के पास आधी रात के करीब हुई. एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार बस ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी.
डीसीपी विवेक पानसरे ने बताया कि बस में सवार तीन और ट्रैक्टर में सवार दो यात्रियों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि मृतकों में एक महिला भी शामिल है. अधिकारी ने बताया कि ट्रैक्टर से टकराने के बाद बस एक्सप्रेसवे के बैरिकेड से टकरा गई और 20 फुट गहरी खाई में गिर गई. बुधवार को आषाढ़ी एकादशी मनाई जाएगी. हर साल लाखों वारकरी पंढरपुर की तीर्थयात्रा करते हैं, जहां वे महाराष्ट्र के सभी हिस्सों से आषाढ़ी एकादशी पर एकत्रित होते हैं.
ये भी पढ़ें: Kolhapur Clash: कोल्हापुर में अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल, पुलिस पर पथराव और आगजनी, 21 गिरफ्तार