Mumbai-Pune Expressway Road Accident: महाराष्ट्र के खोपोली में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर 7 वाहन की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए. इस हादसे के कारण एक्सप्रेसवे पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही. एक ट्रक के ब्रेक फेल होने की वजह से ये हादसा हुआ. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.  पुलिस टीमों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया. उन्होंने कहा कि मुंबई की ओर जाने वाले वाहनों का आवागमन कुछ समय के लिए प्रभावित रहा.


हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक एसयूवी एक सेडान कार के ऊपर चढ़ गई, जिसे फिर से एक ट्रक ने टक्कर मारी. पिछले साल इसी क्षेत्र में ऐसा ही एक हादसा हुआ था जिसमें 4 लोगों की जान चली गई थी. 






पिछले साल भी इसी जगह हुआ था भयानक सड़क हादसा
पिछले साल फरवरी में भोर घाट में ट्रैफिक जाम के समय मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक  तेज रफ्तार ट्रक ने  नियंत्रण खो दिया था और उसने पीछे से एक कार में टक्कर मार दी थी, जिसमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई थी और सात अन्य लोग घायल हुए थे. 


कुछ दिन पहले पुणे में हुई थी ट्रक-बस की जबरदस्त भिड़ंत
महाराष्ट्र में सड़क हादसों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. कुछ दिन पहले मुंबई-बेंगलुरु नेशनल हाइवे के पास एक ट्रक और एक बस के बीच जबरदस्त टक्कर हुई थी, इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 22 लोग घायल हुए थे. हादसा रविवार 23 अप्रैल मुंबई-बेंगलुरु एक्सप्रेस वे से दूर एक मंदिर के पास रात करीब दो बजे हुआ था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि सतारा से ठाणे में डोंबिवली जा रही निजी यात्री बस जैसे ही स्वामीनारायण मंदिर के पास पहुंची, पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन बस यात्रियों और ट्रक चालक की मौत हो गई जबकि 22 यात्री घायल हुए थे. घटना के चश्मदीदों ने बताया था कि यह हादसा ट्रक ड्राइवर के ट्रक से नियंत्रण खोने की वजह से हुआ.


Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में BRS के साथ गठबंधन करेगी ओवैसी की पार्टी? AIMIM नेता ने दिया बड़ा बयान