Mumbai Pragati Express: आज से मुंबई-पुणे के बीच फिर से दौड़ेगी प्रगति एक्सप्रेस, कोरोना की वजह से बंद थी यह ट्रेन
Mumbai Pragati Express Train: मुंबई और पुणे के बीच चलने वाली प्रगति एक्सप्रेस ट्रेन आज फिर से पटरियों पर दौड़ेगी. इस ट्रेन में एक विस्टाडोम डिब्बा होगा, जिसमें शीशे की खिड़कियां और छत होती है.
Mumbai News: मुंबई में मध्य रेलवे (Central Railway), मुंबई-पुणे के बीच चलने वाली प्रगति एक्सप्रेस (Pragati Express) की सेवा आज से बहाल करेगी. इसकी सेवा को कोरोना वायरस महामारी के कारण लगाए गए लॉकडाउन की वजह से बंद कर दिया गया था. ट्रेन में एक विस्टाडोम डिब्बा होगा. ट्रेन में लिंक हॉफमैन बुश (एलएचबी) के डिब्बे होंगे. मुंबई-पुणे मार्ग पर प्रगति एक्सप्रेस ऐसी तीसरी ट्रेन है, जिसमें विस्टाडोम डिब्बा होगा. डेक्कन क्वीन और डेक्कन एक्सप्रेस ट्रेन में भी विस्टाडोम डिब्बे हैं और यह विस्टाडोम डिब्बे से लैस मध्य रेलवे नेटवर्क की चौथी ट्रेन है.
क्या हैं विस्टाडोम डिब्बे
विस्टाडोम डिब्बे में भव्य सीट होती हैं, जो 180 डिग्री तक घूम सकती हैं. इसमें शीशे की खिड़कियां और छत होती है, साथ ही यात्रियों को अधिक जानकारी देने के लिए वाई-फाई आधारित प्रणाली होती है. प्रगति एक्सप्रेस सुबह सात बजकर 50 मिनट पर पुणे से रवाना होगी और उसी दिन सुबह में 11 बजकर 25 मिनट पर मुंबई पहुंचेगी. वहीं, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से शाम चार बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी और रात सात बजकर 50 मिनट पर पुणे पहुंचेगी.
पटरी पर दौड़ने को तैयार मिनी ट्रेन भी
मुंबई के पास माथेरान हिल स्टेशन पर प्रतिष्ठित मिनी ट्रेन के इस साल के अंत तक परिचालन फिर से शुरू होने की संभावना है, तीन साल से अधिक समय बाद इसकी सेवाओं को भारी बारिश के कारण नैरो गेज रेल पटरियों को व्यापक नुकसान के बाद निलंबित कर दिया गया था. मध्य रेलवे (सीआर) के अधिकारियों ने कहा कि एक बार जब यह एक सदी से अधिक पुरानी हेरिटेज ट्रेन 5 करोड़ रुपये के जीर्णोद्धार का काम पूरा होने के बाद फिर से चलना शुरू कर देती है, तो 2019 से पहले की अवधि की तुलना में इससे यात्रा करना अधिक सुरक्षित और आरामदायक होगा.