Maharashtra News: मुंबई से पुणे तक का सफर अब और आसान होने वाला है. दरअसल, शिवडी न्हावा शेवा सी लिंक हाईवे यानी अटल सेतु को अब एक्सप्रेसवे द्वारा सोलापुर और सतारा से जोड़ा जाएगा. इस नए एक्सप्रेसवे पर 17 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इस नए हाईवे के कारण अटल सेतु से सोलापुर और सातरा तक सीधे सड़क उपलब्ध हो जाएगी. जिससे मुंबई से पुणे की यात्रा करने में और कम समय लगेगा.


मुंबई से पुणे की यात्रा होगी आसान
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHI) के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि इस नए हाईवे के बनने से मुंबई से पुणे की यात्रा में डेढ़ घंटा समय कम लगेगा. नए प्रस्तावित हाईवे के जरिए अटल सेतु और जेएनपीटी पुणे, सतारा, सोलापुर से सीधे जुड़ जाएंगे. 130 किमी लंबा यह एक्सप्रेसवे चौक-पुणे-शिवारे जंक्शन तक होगा. इस मार्ग पर तेज गति से यात्रा के लिए कुल 8 लेन होंगी. इस सड़क के निर्माण पर 17500 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है. फिलहाल इस हाईवे की रूपरेखा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा तैयार की जा रही है.


ट्रैफिक जाम से भी मिलेगी मुक्ति
बता दें कि मुंबई से पुणे एक्सप्रेसवे पर अक्सर ट्रैफिक जाम देखने को मिलता है. इसके अलावा, घाट क्षेत्र में वाहनों की कतार में अक्सर यात्री घंटों तक फंसे रहते हैं. एक्सप्रेसवे के किनारे बढ़ते शहरीकरण और औद्योगीकरण के कारण इस राजमार्ग पर ट्रैफिक की समस्या बढ़ती जा रही है. इसके लिए लोनावला इलाके में एक मिसिंग लेन तैयार की जा रही है. मुंबई-पुणे यात्रा के समय को कम करने वाली इस मिसिंग लेन का काम अंतिम चरण में है. 


हालांकि, ऐसी संभावना है कि भविष्य में यह सुविधा भी अपर्याप्त हो जाएगी. इस पृष्ठभूमि में अगर अटल सेतु को सोलापुर और सतारा से एक्सप्रेसवे द्वारा जोड़ दिया जाए तो काफी फायदा हो सकता है. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में अटल सेतु को जोड़ने वाले एक और राजमार्ग की घोषणा की थी. इसके मुताबिक अटल सेतु से नीचे उतरते ही 14 लेन की सड़क बनाई जाएगी. यह हाईवे बेंगलुरु और छत्रपति संभाजीनगर को जोड़ेगा. इसके अलावा इस सड़क को पुणे रिंग रोड से भी जोड़ा जाएगा.


यह भी पढ़ें: One Nation-One Election पर राज ठाकरे की प्रतिक्रिया, केंद्र सरकार को जमकर सुनाया, कर दी ये मांग