Mumbai Monsoon Rain: मुंबई शहर और उपनगरों में अगले 24 घंटों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. मुंबई में सुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही है, कुछ जगहों पर बादल छाये हुए हैं. मुंबई, पालघर, ठाणे, रत्नागिरी, रायगढ़, सिंधुदुर्ग और विदर्भ में मौसम विभाग का येलो अलर्ट जारी किया गया है.


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून, जो मुंबई पहुंचने के बाद धीमा पड़ गया था, अब गति पकड़ रहा है और 21-22 जून तक इसके और आगे बढ़ने की उम्मीद है.


मानसून की प्रगति उत्तर भारत को बहुत जरूरी राहत प्रदान करेगी, जो भीषण गर्मी की मार झेल रहा है. मुंबई पहुंचने के बाद मानसून की गतिविधि कमजोर थी, लेकिन यह धीरे-धीरे मध्यम हो रही है. यह 21-22 जून तक मजबूत हो जाएगा और तटीय महाराष्ट्र में अच्छी बारिश होने की संभावना है.


मुंबई के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के प्रमुख सुनील कांबले ने बताया कि इस दौरान मराठवाड़ा सहित मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश होगी. मुंबई के कई हिस्सों में बुधवार सुबह बारिश हुई, लेकिन यह भीषण गर्मी से राहत देने के लिए पर्याप्त नहीं थी.


मानसून अपने सामान्य समय से दो दिन पहले 9 जून को मुंबई पहुंचा था. तब से इसमें बहुत कम प्रगति हुई है और यह अभी भी उत्तरी महाराष्ट्र और विदर्भ के कुछ हिस्सों को कवर नहीं कर पाया है. 1 जून को मानसून की अवधि की शुरुआत के बाद से भारत में 20 प्रतिशत कम बारिश हुई है, और 12 से 18 जून के बीच बारिश लाने वाली प्रणाली में कोई खास प्रगति नहीं हुई है.


मंगलवार को आईएमडी ने कहा कि जून में सामान्य से कम बारिश होगी. जून और जुलाई को कृषि के लिए सबसे महत्वपूर्ण मानसून महीने माना जाता है क्योंकि खरीफ फसल की अधिकांश बुवाई इसी अवधि के दौरान होती है.


ये भी पढ़ें: 'गिर जाएगी NDA सरकार, इंडिया गठबंधन...', उद्धव ठाकरे के इस दावे ने बढ़ाई BJP की टेंशन