Mumbai Rain News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई (Mumbai) में बुधवार शाम से ही तेज बारिश देखने को मिल रही है. इस भारी बरसता से कई जगह सड़कें जलमग्न हो गई हैं. इसके अलावा मौसम खराब होने की वजह से कई फ्लाइ्ट से डायवर्ट करना पड़ा है. यही नहीं गुरुवार को भी मौसम विभाग ने ऐसे ही मौसम का अनुमान लगाया है.


हालांकि पश्चिमी रेलवे का कहना है कि मुंबई में भारी बारिश के बावजूद, पश्चिमी रेलवे के मुंबई उपनगरीय नेटवर्क पर लोकल ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं.


मौसम विभाग ने गुरुवार को बारिश को लेकर रेड अलर्ट (Red Alert) जारी किया गया है. यह अलर्ट कल (26 सितंबर) सुबह 8.30 बजे तक के लिए जारी किया गया है. महाराष्ट्र के कई हिस्सों में बुधवार को भी भारी बारिश हुई है. अगले दो दिनों तक कई हिस्सों में बेहद भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं.


आईएमडी ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने पहले ऑरेंज अलर्ट जारी किया था जिसे रेड अलर्ट में तब्दील कर दिया है. कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है जब गरज और चमक के साथ बारिश होगी. आईएमडी के मुताबिक, ''25 और 26 सितंबर को मध्य महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं.''


 






उधर, मुंबई में बुधवार की शुरुआत बारिश के साथ हुई जब सुबह 8.30 बजे तक 74 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई. ऐसा बताया गया है कि बुधवार शाम से बारिश में तेजी आएगी और यह क्रम गुरुवार तक जारी रहेगा. मुंबई के लिए आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. मुंबई के कोलाबा स्टेशन के मुताबिक अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया साताक्रुज स्टेशन के मुताबिक 30.4 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान मुंबई में 24 और 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.


विदर्भ और मराठवाड़ा में कल होगी बारिश
महाराष्ट्र के पुणे में भी मंगलवार से बारिश हो रही है जिससे कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है. आईएमडी के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का सिस्टम एक्टिव है और मानसून की वापसी का जोन उत्तर महाराष्ट्र में सक्रिय है. जिस वजह से महाराष्ट्र में आद्रता का स्तर बढ़ा हुआ है. IMD के मुताबिक मराठवाड़ा रीजन में 25 और 26 सितंबर को कुछ स्थानों पर भारी बारिश तो कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होगी. जबकि विदर्भ के क्षेत्र में गरज के साथ हल्की बारिश के आसार हैं.


ये भी पढ़ें- 'बदला ही लेना तो फिर बंद कर दें अदालत', असदुद्दीन ओवैसी का बीजेपी पर हमला