(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai Monsoon: मुंबई, बोरीवली और दहिसर समेत कई इलाकों में मानसून की बारिश, जानिए 24 जून तक कैसा रहेगा मौसम?
Mumbai Rain News: मुंबई के लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने बताया कि शहर में मानसून एक्टिव हो चुका है. अगले तीन से चार दिनों तक कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है.
Maharashtra Weather Updates: मुंबई में थोड़ा रुकने के बाद मानसून (Monsoon) फिर से सक्रिय हो गया है. मुंबई (Mumbai) में बुधवार से लगातार बारिश (Rain) हो रही है. कुछ जगहों पर बूंदाबांदी तो कुछ जगहों पर भारी बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक 24 जून तक बारिश जारी रहेगी.
पिछले कुछ महीनों से गर्मी की मार झेल रहे मुंबईकरों को थोड़ी राहत मिली है. मुंबई में मानसून फिर से सक्रीय हो गया है. बारिश ने मुंबई समेत उपनगरों में दस्तक दे दी है. इसलिए मुंबईकर खुश हैं. मुंबई में 19 जून को सुबह 8 बजे से 20 जून को सुबह 8 बजे तक पश्चिमी उपनगरों में 59.30 मिमी, पूर्वी उपनगरों में 29.56 मिमी और शहर में 19.98 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई. कई स्थानों पर बीच-बीच में बौछारें पड़ीं.
अरब सागर से सक्रिय पश्चिमी हवाओं के कारण मुंबई सहित आसपास के इलाकों, खासकर पश्चिमी उपनगरों में अच्छी बारिश हुई है. मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि मौजूदा माहौल अगले 3 से 4 दिनों तक जारी रहेगा और मध्यम बारिश जारी रहेगी.
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, सक्रिय पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से न केवल मुंबई बल्कि आसपास के इलाकों में भी अच्छी बारिश हुई. मौजूदा माहौल को देखकर लग रहा है कि अगले हफ्ते तक मुंबई में बारिश जारी रहेगी. लेकिन पिछले 24 घंटे में जो बारिश हुई है उससे ज्यादा बारिश की संभावना बहुत कम है.
कई इलाकों में 24 घंटे में 100 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा बारिश बोरीवली में 171 मिमी, दहिसर में 141 मिमी, मलाड में 133 मिमी, कांदिवली में 126 मिमी दर्ज की गई.
भले ही मुंबई के आसपास बारिश हो रही हो, लेकिन मुंबई की झीलों में अभी तक उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं हुई है. झील क्षेत्र में कोई उल्लेखनीय वर्षा दर्ज नहीं की गई है. अगले सप्ताह भी झील क्षेत्र में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है, जिससे झीलों का स्तर बढ़ेगा. मुंबई को पानी सप्लाई करने वाली झीलों में 5 फीसदी पानी रिजर्व बचा है.
ये भी पढ़ें: भूख हड़ताल पर बैठे OBC नेता से शिंदे गुट ने की मुलाकात, लक्ष्मण हाके ने आंदोलन खत्म करने पर दिया ये बड़ा बयान