Mumbai Rain News: मुंबई में भारी बारिश से जहां उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है, वहीं दूसरी तरफ भारी बारिश से जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है. जिससे लोगों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई इलाकों में सड़कों पर भी पानी जमा हो गया है जिसकी वजह से वाहन चालक पानी से गुजरने को मजबूर हो गए हैं. इसी बीच आज मौसम विभाग ने मुंबई समेत प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.


बता दें कि महाराष्ट्र के कई जिलों में बीते तीन दिनों से अच्छी बारिश हो रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने खासतौर पर मुंबई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं ठाणे और पालघर के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में भारी बारिश और कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है.



मुंबई में आज कैसा रहेगा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार मुंबई में अधिकतम तापमान 25.37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.37 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. मुंबई में मंगलवार को अधिकतम तापमान 27.33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इसके अलावा गुरुवार को मुंबई में अधिकतम तापमान 27.33 और न्यूनतम तापमान 25.34 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा और दिनभर हल्की से मध्यम बारिश होगी.


वहीं शुक्रवार को अधिकतम तापमान 27.91 और न्यूनतम तापमान 25.94, शनिवार को अधिकतम तापमान 28.29 और न्यूनतम तापमान 27.23, रविवार को अधिकतम तापमान 28.09 और न्यूनतम तापमान 27.21, वहीं सोमवार 30 सितंबर को अधिकतम तापमान 28.95 और न्यूनतम तापमान 27.58 डिग्री सेल्सियस रह सकता है इस दिन भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. यानि अब इस पूरे महीने मुंबई में बारिश होने वाली है. मंगलवार दोपहर के एक आंकड़े के अनुसार मुंबई और सांताक्रूज में 265 मिमी बारिश हो चुकी है. जो समान्य मासिक बारिश 341.4 मिमी से कम है.


यह भी पढ़ें: मुंबई की कोर्ट ने BJP नेता मोहित कंबोज और अन्य को दी बड़ी राहत, बैंक फ्रॉड का मामला बंद