Mumbai Rains: मुंबई में लगातार बारिश का दौर जारी है. वहीं लगातार हो रही भारी बारिश के चलते मुंबई एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही प्रभावित हो रही है. आज दोपहर 2.15 के करीब विजिबिलिटी कम होने की वजह से एयरपोर्ट ऑपरेशन कुछ समय लगभग (10-15) बंद करना पड़ा. एक बार फिर एयरपोर्ट ऑपरेशन (विमानों का आवागमन शुरू) लेकिन कई फ्लाइट अहमदाबाद की तरफ डायवर्ट की गई.


वहीं भारी बारिश को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी अधिकारियों को अलर्ट किया है. सीएम शिंदे ने एक्स पर लिखा, "मुंबई सहित कई जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान जताया है. इसलिए हर शहर और जिले के संबधित अधिकारियों और संस्थाओं को अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा है ताकि आम आम आदमी को समस्या न हो."


इसके अलावा मुंबई में लगातार हो रही बारिश के चलते बीएमसी भी अलर्ट मोड पर है. बीएमसी मुख्यालय में आपातकालीन नियंत्रण कक्ष से भी स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही है.


दरअसल, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज मुंबई और कोंकण के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं कुछ अन्य जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रशासन, एसडीआरएफ, जिला प्रशासन, पुलिस, महानगरपालिकाओं सहित निकाय संस्थाओं को सतर्क रहने का निर्देश दिया है.


उन्होंने कहा कि जनता की हरसंभव मदद की जानी चाहिए. लोगों को मौसम विभाग की चेतावनी से अवगत कराया जाए. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि सभी प्रशासन सतर्क रहें, मौसम विभाग के साथ-साथ आपदा प्रबंधन विभाग  से भी समय-समय पर जानकारी लें और उसके अनुरूप योजना बनाकर प्रबंधन करें


दुर्घटना के संभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर नागरिकों को इसके प्रति सचेत करें राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की तैयारी कारगर होनी चाहिए बाढ़ के खतरे को रोकने के लिए बांधों, झीलों  का जल स्तर निर्धारित किया जाना चाहिए और नियंत्रित निर्वहन प्रणाली प्रदान की जानी चाहिए.बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर ऐसे क्षेत्रों में यातायात रोककर वाहनों को वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ दिया जाना चाहिए.


मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रशासन को निर्देश दिया है कि जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए. उन्होने बाढ प्रभावित जगहों पर लोगों को, खाद्यान्न, औषधी और राहत सामग्री मुहय्या करा जाने के निर्देश दिए लोगों को और उनके पशुओं को बाढ के हालात में सुरक्षित आश्रय स्थान उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.  सभी एजेंसियां आपस में समन्वय स्थापित कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खाद्यान्न, दवाई और राहत सामग्री उपलब्ध कराएं.


इसके अलावा मुंबई में लगातार हो रही बारिश के चलते बीएमसी भी अलर्ट मोड पर है. बीएमसी मुख्यालय में आपातकालीन नियंत्रण कक्ष से भी स्थिति की लगातार समीक्षा की जा रही है. बीएमसी ने पंप लगाए हैं, जिससे पानी निकलना शुरू हो गया है.


ये भी पढ़ें


Mumbai Rains: मुंबई में इन इलाकों से रहें दूर, भारी बारिश के बीच पुलिस की लोगों से अपील