Mumbai News Live: मुंबई के घाटकोपर में बिलबोर्ड गिरने से 14 लोगों की मौत, बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने उठाए ये सवाल
Mumbai Rains Highlights: मुंबई में सोमवार को खराब मौसम की वजह से सड़क से लेकर हवाई सेवाएं प्रभावित हुई. घाटकोपर में एक बिलबोर्ड के गिर जाने से 70 से अधिक लोग जख्मी हो गए.
LIVE
Background
महाराष्ट्र के कई इलाकों में सोमवार (13 मई) को तेज आंधी के साथ बारिश हुई. घाटकोपर इलाके में सोमवार को तेज बारिश और आंधी के दौरान एक होर्डिंग पेट्रोल पंप पर गिर गई, जिससे 74 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि हादसा दोपहर चार बजकर करीब 30 मिनट पर छेदानगर जिमखाना के नजदीक हुआ. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसलकर ने कहा है कि शहर में होर्डिंग ढहने की घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Ghatkopar Hoarding Case: घाटकोपर अपडेट
मुंबई के घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से कम से कम 14 लोगों की मौत होने के 22 घंटे से अधिक समय बाद भी तलाश और बचाव अभियान जारी है. अधिकारियों ने कहा कि अब तक होर्डिंग के नीचे से 89 लोगों को निकाला जा चुका है, जिनमें से 14 को मृत घोषित कर दिया गया जबकि 75 अन्य घायल हैं.
Ghatkopar Hoarding Case: बीजेपी नेता ने उठाए सवाल
घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की घटना के मामले में बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने बड़ी लापरवाही के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि होर्डिंग लगाने की अनुमति एक पुलिस अधिकारी ने कैसे दी, जबकि बीएमसी इसके लिए अधिकृत है. पूर्व सांसद ने दावा किया कि होर्डिंग और एक पेट्रोल पंप (जहां बिलबोर्ड गिरा था) की अनुमति तब दी गई थी जब उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे. अगर तत्कालीन पुलिस महानिदेशक सख्त होते तो ऐसी होर्डिंग सामने नहीं आती.
Ghatkopar Hoarding Collapse Live: पुलिस ने दर्ज की एफआईआऱ
घाटकोपर हादसे में मरने वालों की संख्या नौ हो गई. मुंबई पुलिस की पंथनगर पुलिस ने होर्डिंग के मालिक भावेश भिड़े और अन्य लोगों के ख़िलाफ़ IPC की धारा 304,338,337 और,34 के तहत FIR दर्ज कर ली है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी.
Ghatkopar Hoarding Collapse Live: रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो
मुंबई के घाटकोपर इलाके में हादसे के बाद के रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो सामने आया है. क्रेन का भी इस्तेमाल रेस्क्यू में किया जा रहा है.
VIDEO | Rescue operations continue in Mumbai’s Ghatkopar after an iron hoarding collapsed on a petrol pump earlier today.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 13, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/hCkVReJWEk
Ghatkopar Hoarding Collapse Live: चश्मदीद ने बताया मंजर
घाटकोपर हादसे के प्रत्यक्षदर्शी स्वप्निल ने बताया, "मैं वहीं पर था. वहां पर तूफान की वजह से हम लोग रेस्ट कर रहे थे. मेरा दोस्त वहां पर रुकने के लिए गए. ऊपर जो एडवर्टिजमेंट का बोर्ड था वो नीचे आ गया. नीचे जितनी पब्लिक थी सब फंस गए. उसमें बच्चे और महिलाएं थीं. हमने वहां से लोगों को बाहर निकाला है."
#WATCH | Maharashtra | Ghatkopar hoarding collapse incident | Eyewitness Swapnil Khupte says, "I was there when a big hoarding of some builder fell down, all the cars, bikes and people that were there got stuck. We helped people get out and somehow manage to escape." pic.twitter.com/2rpcPf3IWI
— ANI (@ANI) May 13, 2024