Mumbai News Live: मुंबई के घाटकोपर में बिलबोर्ड गिरने से 14 लोगों की मौत, बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने उठाए ये सवाल
Mumbai Rains Highlights: मुंबई में सोमवार को खराब मौसम की वजह से सड़क से लेकर हवाई सेवाएं प्रभावित हुई. घाटकोपर में एक बिलबोर्ड के गिर जाने से 70 से अधिक लोग जख्मी हो गए.
मुंबई के घाटकोपर में होर्डिंग गिरने से कम से कम 14 लोगों की मौत होने के 22 घंटे से अधिक समय बाद भी तलाश और बचाव अभियान जारी है. अधिकारियों ने कहा कि अब तक होर्डिंग के नीचे से 89 लोगों को निकाला जा चुका है, जिनमें से 14 को मृत घोषित कर दिया गया जबकि 75 अन्य घायल हैं.
घाटकोपर में होर्डिंग गिरने की घटना के मामले में बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने बड़ी लापरवाही के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि होर्डिंग लगाने की अनुमति एक पुलिस अधिकारी ने कैसे दी, जबकि बीएमसी इसके लिए अधिकृत है. पूर्व सांसद ने दावा किया कि होर्डिंग और एक पेट्रोल पंप (जहां बिलबोर्ड गिरा था) की अनुमति तब दी गई थी जब उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री थे. अगर तत्कालीन पुलिस महानिदेशक सख्त होते तो ऐसी होर्डिंग सामने नहीं आती.
घाटकोपर हादसे में मरने वालों की संख्या नौ हो गई. मुंबई पुलिस की पंथनगर पुलिस ने होर्डिंग के मालिक भावेश भिड़े और अन्य लोगों के ख़िलाफ़ IPC की धारा 304,338,337 और,34 के तहत FIR दर्ज कर ली है. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी.
मुंबई के घाटकोपर इलाके में हादसे के बाद के रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो सामने आया है. क्रेन का भी इस्तेमाल रेस्क्यू में किया जा रहा है.
घाटकोपर हादसे के प्रत्यक्षदर्शी स्वप्निल ने बताया, "मैं वहीं पर था. वहां पर तूफान की वजह से हम लोग रेस्ट कर रहे थे. मेरा दोस्त वहां पर रुकने के लिए गए. ऊपर जो एडवर्टिजमेंट का बोर्ड था वो नीचे आ गया. नीचे जितनी पब्लिक थी सब फंस गए. उसमें बच्चे और महिलाएं थीं. हमने वहां से लोगों को बाहर निकाला है."
घाटकोपर हादसे पर बीएमसी कमिश्नर भूषण गर्गरानी ने कहा, "20 से 30 लोग अभी भी फंसे हुए हैं. अभी तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है."
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. रेस्क्यू टीम मौके पर काम कर रही है. लगभग 57 फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला गया है जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों के इलाज का खर्चा सरकार द्वारा किया जाएगा और मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता निधि से 5 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा."
घाटकोपर हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. बीएमसी ने आंकड़ों की पुष्टि की है. डिप्टी सीएम फडणवीस ने कहा, "इसकी जांच होगी कि इस होर्डिंग को लगाने के लिए किस तरह के परमिशन थे. क्या उनके पास इजाजत थी या नहीं. ऐसे हादसों को भविष्य में रोकने के लिए सीएम ने बीएमसी को इस तरह के सभी होर्डिंग्स के ऑडिट के आदेश दिए हैं. जिन्होंने भी ये लापरवाही बरती है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी."
घाटकोपर हादसे पर एनडीआरएफ ने कहा कि अब तक 67 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. घायलों को राजावाड़ी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया जा रहा है. एनडीआरएफ ने कहा कि उनकी टीम अभी भी घटनास्थल पर मौजूद है और रेस्क्यू का काम जारी है.
घाटकोपर हादसे पर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंद ने कहा कि मृतकों के परिवार को 5 लाख का मुआवजा दिया जाएगा.
मुंबई के घाटकोपर में बिलबोर्ड हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. एक अधिकारी ने बताया कि 59 लोग घायल हुए हैं. रेस्क्यू जारी है.
घाटकोपर का ये होर्डिंग अप्रैल 2022 में लगाया गया था. इसको लेकर कई पेड़ भी काटे गए थे. बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने 29 अप्रैल 2024 को बीएमसी आतुक्त को शिकायत की थी. बीएमसी की मानें तो जिस जगह पर होर्डिंग लगाने के लिए स्ट्रक्चर तैयार किया गया था. वो जमीन गृह विभाग पुलिस हेड क्वार्टर/महाराष्ट्र राज्य पुलिस हाउसिंग वेलफेयर कॉर्पोरेशन के नाम पर रजिस्टर है. बिना बीएमसी के परमिसन के होर्डिंग स्टैंड खड़ा किया गया था, जो बीएमसी एक्ट 1888 सेक्शन 328 का उल्लंघन है. बीएमसी ने कंपनी पर करोड़ों रुपये का दंड भी लगाया था.
सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वनिल नीला ने कहा, "जिस जगह पर होर्डिंग बना हुआ था वो जमीन जीआरपी के तहत आती है. ये सेंट्रेल रेलवे का नहीं है."
घाटकोपर में जहां पर बिलवोर्ड गिरने का हादसा हुआ है वहां पर एनडीआरफ की एक टीम को तैनात किया गया है. बीएमसी ने इस बात की जानकारी दी.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि घाटकोपर मामले में हाई लेवल इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि राजावाड़ी अस्पताल में घायलों का इलाज किया जा रहा है.
बीएमसी अधिकारी ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि घाटकोपर जो होर्डिंग की वजह से हादसा हुआ है वो अवैध तौर पर लगाई गई थी. ईजीओ मीडिया की तरफ से चार होर्डिंग्स लगाई गई थीं. एक गिरी हैं, बाकी तीन को हटाने का नोटिस बीएमसी ने दिया है. बीएमसी की तरफ से इस मामले में केस भी दर्ज किया जाएगा.
मुंबई के वडाला इलाके में तेज तूफान के कारण एक इमारत के सामने खड़ी लोहे की ग्रिल गिर गई.
घाटकोपर हादसे की जगह जायजा लेने के लिए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस रवाना हुए हैं.
घाटकोपर में होर्डिंग गिरने के मामले में बीएमसी रेलवे और विज्ञापन कंपनी एगो मीडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करेगी. आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत दर्ज की जाएगी
पुलिस ग्राउंड पेट्रोल पंप, ईस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे, घाटकोपर पूर्व में एक होर्डिंग गिरने के मामले में घायलों की संख्या 54 हो गई है. 100 लोग अब भी फंसे हैं. बीएमसी ने इसकी पुष्टि की है.
छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (मुंबई एयरपोर्ट) ने कम दृश्यता और तेज़ हवाओं के कारण लगभग 66 मिनट के लिए उड़ान संचालन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया. परिचालन 17:03 बजे फिर से शुरू हुआ.
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मुंबई हादसे का जायजा लिया. मुंबई महनगरपालिका को राहत बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं. मुंबई में कई जगह पेड़ और होर्डिंग गिरने की घटना हुई है.
महाराष्ट्र के कई इलाकों में सोमवार (13 मई) को तेज आंधी के साथ बारिश हुई. इस दौरान मुंबई के घाटकोपर में बिलबोर्ड गिरने से 37 लोग जख्मी हो गए.
बैकग्राउंड
महाराष्ट्र के कई इलाकों में सोमवार (13 मई) को तेज आंधी के साथ बारिश हुई. घाटकोपर इलाके में सोमवार को तेज बारिश और आंधी के दौरान एक होर्डिंग पेट्रोल पंप पर गिर गई, जिससे 74 लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि हादसा दोपहर चार बजकर करीब 30 मिनट पर छेदानगर जिमखाना के नजदीक हुआ. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसलकर ने कहा है कि शहर में होर्डिंग ढहने की घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -