Mumbai Rain Alert: मुंबई के कई इलाकों में इस वक्त भारी बारिश हो रही है. ऐसे में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने आम लोगों से अपील की है कि वे तटीय इलाकों में ना जाएं. इसके साथ ही यह भी अपील की है कि जब तक बहुत जरूरी ना हो, घर से ना निकलें. दरअसल, मुंबई में बारिश के कारण जलजमाव की स्थिति पैदा हो गई है जिससे ट्रैफिक भी प्रभावित हुई है. 


मुंबई पुलिस ने 'एक्स' पर अपील करते हुए लिखा, ''मुंबई में हो रही भारी बारिश को देखते हुए, नागरिकों से अपील की जाती है कि वे तटीय इलाकों में ना जाएं और जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलें. कृपया एहतियात बरतें और आपात स्थिति में 100 नंबर डायल करें.''


इसलिए तटीय इलाकों से दूर रहने की दी जाती है सलाह
मौसम अच्छा होने के कारण पर्यटक भी मुंबई पहुंच रहे हैं और वे यहां के अलग-अलग टूरिस्ट पॉइंट पहुंच रहे हैं. इनमें से एक नरीमन पॉइंट और मरीन ड्राइव जैसे तटीय इलाके भी हैं जहां पर्यटकों की भीड़ जुट जाती है लेकिन प्रतिकूल मौसम के दौरान समुद्री इलाकों में जाना खतरे से खाली नहीं होता. इसलिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस लोगों को वैसे इलाकों से दूर रहने की सलाह देती है.






मुंबई में तीन दिनों में 326 मिलीमीटर बारिश
उधर, मुंबई में शनिवार को अंधेरी इलाके में एक सबवे पानी से भर गया था जिसे बंद करना पड़ा था तो वहीं एक इलाके में रिहायशी मकान का एक हिस्सा ढह गया था जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी. इसके साथ ही वेस्टर्न एक्सप्रेसवे पर भी पानी जम गया था. विले पार्ले के निचले इलाके भी जलमग्न हो गए थे. बारिश का यह कंडीशन आगे भी जारी रहने के आसार हैं. ऐसे में लोगों से एहतियात बरतने के लिए कहा जा रहा है. मुंबई में बीते तीन दिन के अंदर 326 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. 20 जुलाई को आईएमडी के कोलाबा ऑब्जर्वेटरी में 111 मिलीमीटर और साताक्रुज ऑब्जर्वेटरी में 93 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी. 


ये भी पढ़ें- फिल्म 'धर्मवीर-2' में डायलॉग्स ने जरिए उद्धव ठाकरे पर साधा गया निशाना? CM शिंदे ने कही ये बड़ी बात