Mumbai Rains: मुंबई (Mumbai) समेत महाराष्ट्र के कई शहरों में बारिश हो रही है. विशेषकर पुणे (Pune) में बारिश के कारण लोगों को घरों में पानी घुस गया है. मुंबई में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई में अब तक 1700 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. बारिश के कारण विमानन कंपनियों ने भी यात्रियों को अलर्ट जारी किया है और बताया है कि उड़ान प्रभावित हो सकती है.
बारिश की घटना पर सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार की भी नजर है. सीएम शिंदे ने कहा, ''मुंबई में अगले 3 घंटों के लिए 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया गया है. मैंने मुंबई के नगर निगम कमिश्नर से से बात की है. अलग-अलग इलाकों से पानी निकालने के लिए 222 वॉटर पंप काम कर रहे हैं. कुर्ला और घाटकोपर इलाके में रेलवे ट्रैक पर पानी जम गया है. अभी अंधेरी सबवे को खोलने का काम किया जा रहा है. मुंबईवासियों से अपील करता हूं कि यदि जरूरी ना हो तो वे घर से बाहर न निकलें.''
आईएमडी का ऑरेंज अलर्ट
उधर, आईएमडी के निदेशक सुनील कांबले ने कहा, "पुणे के लिए बुधवार को रेड अलर्ट जारी किया गया था और वहं 114 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. घाट क्षेत्रों में 200 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई है. मुंबई में भी बारिश हुई है. पिछले 24 घंटों के दौरान 65 मिमी से अधिक बारिश हुई. आज भी मुंबई के लिए येलो अलर्ट और पुणे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई में अब तक 1700 मिमी बारिश दर्ज की गई है.''
एयर इंडिया ने यात्रियों के लिए जारी किया अलर्ट
मुंबई में बारिश के कारण एयर इंडिया ने विमानों को लेकर अपडेट जारी किया है. एयर इंडिया ने 'एक्स' पर जानकारी दी, ''भारी बारिश के कारण मुंबई आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों को सुझाव दिया जाता है कि वे एयरपोर्ट जल्दी पहुंचें क्योंकि धीमी गति से यातायात और जलभराव के कारण पहुंचने में देरी हो सकती है." अपने एक अन्य ट्वीट में इसने लिखा, ''मुंबई में भारी बारिश के कारण उड़ान प्रभावित हो रहा है और जिससे हमारी कुछ उड़ानें रद्द और डायवर्ट की जा रही हैं." विमानन कंपनी ने बताया कि वह 25 जुलाई के लिए बुक की गई टिकट का पूरा रिफंड देने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें- Pune Rain: पुणे में बारिश का कहर, कई सोसाइटी में भरा पानी, 3 की मौत, स्कूल बंद