Mumbai Rains: मुंबई में आफत की बारिश, धड़ाम से गिरा बिलबोर्ड, सामने आया दिल दहलाने वाला वीडियो
Mumbai Rains Today: देश की आर्थिक राजधानी में सोमवार (13 मई) को तेज बारिश और आंधी ने आम जीवन अस्त व्यस्त कर दिया. घाटकोपर इलाके में एक बिलबोर्ड गिर गया जिससे 37 लोग जख्मी हो गए.
मुंबई में सोमावार को बारिश आंधी आफत बनकर आई. घाटकोपर इलाके में एक लोहे का बड़ा सा बिलवोर्ड आंधी का सामना नहीं कर पाया और धड़ाम से गिर गया. मुंबई ने बताया कि इस घटना में 37 लोग घायल हो गए हैं और करीब 50 से 60 लोग फंसे हुए हैं. बिलबोर्ड गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने इस हादसे का जायजा लिया.
शाम साढ़े चार बजे की घटना
मुंबई पुलिस के मुताबिक, घाटकोपर के समता कॉलोनी में रेलेव पेट्रोल पंप पर ये हादसा शाम के करीब साढ़े चार बजे हुआ. फायर ब्रिगेट और प्रशासन की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है.
मुंबई में तेज आंधी के साथ बारिश ने कहर बरपाया. आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, वहीं परिवहन सेवाओं पर भी इसका असर हुआ है. घाटकोपर इलाक़े में हाईवे किनारे की बड़ी होर्डिंग गिर गई. इस हादसे में सात लोग घायल हो गए हैं.#Maharashtra #Mumbai #MumbaiRains #MumbaiStorm #MumbaiWeather… pic.twitter.com/6bVkXnsohG
— ABP News (@ABPNews) May 13, 2024
कई जगहों पर गिरे पेड़
सीएम शिंदे ने मुंबई महा नगरपालिका और आपत्ति व्यवस्थापन विभाग को आदेश दिए कि दुर्घटना की जगह तुरंत मदद पहुंचाई जाए. मुंबई में कुछ जगहों पर पेड़ गिरने की भी सूचना मिली.
#WATCH | A tree was uprooted due to strong wind in the Jogeshwari Meghwadi Naka area of Mumbai.
— ANI (@ANI) May 13, 2024
One person was injured while the autorickshaw was damaged.
(Viral video confirmed by official) pic.twitter.com/P4H9amHiVJ
जोगेश्वरी में ऑटो के ऊपर गिरा पेड़
एक और वीडियो सामने आया है. ये वीडियो मुंबई के जोगेश्वरी मेघवाडी नाका का है. आंधी की वजह से एक पेड़ सड़क पर खड़े ऑटो पर आकर गिर गया. इस घटना में एक घायल हो गया और ऑटो रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला ऑटो का किराया देकर वहां से गुजरती है. कुछ लोग आस पास खड़े और बच्चे खेल रहे हैं. महिला सवारी से पैसे लेने के बाद ऑटो चालक गाड़ी को सड़क किनारे लगाकर कुछ देर वहां रुकता है. आस पास कुछ और भी ऑटो और गाड़िया खड़ी हैं. जैसे ही ऑटो चालक वहां से जाने लगता है एक पेड़ सीधा ऊपर से आकर गिरता है. इस घटना के बाद वहां खड़े बच्चे भाग खड़े होते हैं.
मुंबई में आई आंधी-बारिश से आम जीवन अस्त व्यस्त, सड़क से लेकर एयरपोर्ट तक असर, देखें तस्वीरें