Sehri and Iftar Timing for Ramadan: भारत में कल से रमजान का पाक महीना शुरू होने जा रहा है. इस पर्व को रहमतों का पर्व भी कहा जाता है. क्योंकि इस दिन एक अच्छे काम का रिवॉर्ड 70 गुना अधिक मिलता है. इसीलिए इस पूरे महीने में मुस्लिम लोग खूब प्राथनाएं करते हैं और दान देते हैं. ऐसे में रमजान को लेकर मुंबई और महाराष्ट्र के लोगों में भी खुशी का माहौल है. मुंबई में बाजारों में रौनक बढ़ गई है, लोग खरीदारी करने में जुट गए हैं.
रमजान में मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह से सूर्यास्त तक एक महीने का उपवास (रोजा) रखते हैं. इस दौरान रोजेदार कुछ भी खाने-पीने से परहेज करते हैं. इस दौरान मुसलमान ज्यादा से ज्यादा वक्त खुदा की इबादत में गुजारते हैं. मुस्लमान रमजान में पांचों वक्त की नमाज पढ़ते हैं और कुरान का पाठ करते हैं. रमजान में मुस्लिम समुदाय के लोग दान भी करते हैं जिसे 'जकात' कहा जाता है.
सेहरी और रोजा खोलने की टाइमिंग
मुंबई में इफ्तार और सेहरी का समय बदलता रहता है. इसके अपडेट के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान का कैलेंडर देखते हैं. मुंबई में 12 मार्च को सेहरी का समय सुबह 05:37 और इफ्तार का समय शाम 6:48 बजे होगा.
सेहरी और रोजा खोलना
मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह की अजान (फजर) से पहले कुछ खाते हैं जिसे सेहरी कहा जाता है. मुस्लिमों को सुबह की अजान से पहले ही कुछ खाने की अनुमति होती है. अजान के बाद शाम तक उन्हें कुछ भी नहीं खाना होता है. इसके बाद वो पूरे दिन शाम करीब 6:30 बजे तक (ईशा की अजान तक) भूखे और प्यासे रहते हैं. शाम की अजान सुनकर ही मुस्लिम धर्म के लोग अपना रोजा तोड़ते हैं.
यहां बता दें देश में रोजे खोलने और सेहरी खाने की टाइमिंग अलग-अलग होती है. हालांकि इस वक्त में बहुत ज्यादा अंतर नहीं होता है. आप जहां रहते हैं उसके आधार पर, सुबह से शाम तक का उपवास 12 से 17 घंटे तक चल सकता है.
सऊदी अरब ने ये घोषणा की है कि 10 मार्च को वहां चांद देखा जा चुका है. इसके अनुसार वहां के लोगों ने आज यानी 11 मार्च को पहला रोजा रखा है. ऐसे में भारत समेत पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी कल से लोग रोजा रखना शुरू कर देंगे.
ये भी पढ़ें: Sharad Pawar Statement: अजित पवार गुट को लेकर शरद पवार का चौंकाने वाला दावा, टूट पर क्या कुछ कहा?