Maharashtra Rape Case: सेंट्रल मुंबई के वर्ली इलाके में 20 महीने की एक बच्ची के साथ उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारी के मुताबिक, बच्ची के माता-पिता ने रविवार को अपने पड़ोसी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने के लिए पुलिस से संपर्क किया. अधिकारी ने बताया कि शिकायत के अनुसार, पीड़ित परिवार किराये के मकान में रहता है और कुछ दिनों पहले बच्ची के माता-पिता घर से बाहर गए थे, तब उनके 35 वर्षीय पड़ोसी ने बच्ची से कथित तौर पर दुष्कर्म किया.


अधिकारी ने बताया कि बच्ची के बुरी तरह रोने से उसके माता पिता को लगा कि कुछ गड़बड़ है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.


वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ में सोमवार को भाई बहन के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जिस बहन ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर अपनी सुरक्षा का वादा लिया था. उसी मुंहबोले भाई ने उससे रेप किया. मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग गर्भवती हो गई, नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


दरअसल 15 साल की नाबालिग के मुंहबोले भाई ने ही उसके साथ इस घिनौने कृत्य को अंजाम दिया है. पीड़िता की मां जब मजदूरी करने घर से बाहर गई हुई थी, इसी दौरान पीड़िता का मुंहबोला भाई आरोपी मनोज हुपेंडी घर आया और नाबालिग को घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया, साथ ही घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.


इसे भी पढ़ें:


Maharashtra: महाराष्ट्र के राज्यपाल ने अपने पद से इस्तीफा देने और सेवानिवृत्त जीवन जीने की जताई इच्छा, कही ये बात