Mumbai Rape: मुंबई में घर छोड़ने के बहाने पहले दी लिफ्ट, फिर नशीली दवा पिलाकर किया रेप
Mumbai Rape News: मुंबई के बांद्रा इलाके में दो लोगों ने एक लड़की को नशे की दवा पिलाकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा फरार है.
![Mumbai Rape: मुंबई में घर छोड़ने के बहाने पहले दी लिफ्ट, फिर नशीली दवा पिलाकर किया रेप Mumbai Rape Case Two men raped girl after drugged in Bandra Maharashtra Police arrested one accused Mumbai Rape: मुंबई में घर छोड़ने के बहाने पहले दी लिफ्ट, फिर नशीली दवा पिलाकर किया रेप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/29/44a5a1b78cc72e4e10d5044b1cb9028b1727619196424211_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Rape Case: मुंबई के बांद्रा इलाके में निर्मल नगर में 18 साल की लड़की को नशे की दवा पिलाकर रेप करने का मामला सामने आया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने पीड़िता को घर छोड़ने के बहाने लिफ्ट दी. इसके बाद पानी में नशे की दवा मिलाकर उसे पिला दिया, फिर उसके साथ रेप किया. लड़की ने आरोप लगाया कि जब वह होश में नहीं थी, तब दो लोग उसे अज्ञात स्थान पर ले गए और उसके रेप साथ किया.
लड़की ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने इस बारे में किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी है. घटना के बाद पीड़िता ने बांद्रा के निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत की. पुलिस ने इस मामले में आरोपी फिरोज अब्दुल मोतिन खान समेत एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मोतिन खान को गिरफ्तार भी कर लिया है और दूसरे अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है.
लगातार हो रही हैं ऐसी घटनाएं
वहीं एक महीने पहले सितंबर में ठाणे जिले में जन्मदिन की एक पार्टी में एक 22 वर्षीय युवती को नशीला पदार्थ देकर उसके साथ रेप किया गया था. पुलिस ने इस मामले में एक लड़की समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस के मुताबिक, कथित तौर पर पार्टी में नींबू पानी में कोई नशीली दवा मिलाई गई थी, जिसे पीने के बाद पीड़िता को चक्कर आने लगा और बेहोशी जैसी हालत में गई. तभी आरोपियों में से एक ने बाथरूम में ले जाकर पीड़िता के साथ रेप किया.
वहीं सितंबर में ही मुंबई के चेंबूर इलाके में रिक्शा चालक की ओर से स्कूली छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न किए जाने का मामला सामने आया था. पुलिस के अनुसार, लड़की ने स्कूल जाने के लिए रिक्शा पकड़ा था, लेकिन रिक्शा चालक ने अकेले देख इसका फायदा उठाया. आरोपी पीड़िता को चेंबूर नाका के पास एक सुनसान इमारत में ले गया और उसके साथ रेप करने की कोशिश की थी.
इससे पहले मुंबई के बोरीवली इलाके में ऐसी ही एक और घटना सामने आई थी. जब स्कूल जा रही एक लड़की के साथ ऑटो-रिक्शा चालक ने अश्लील हरकत की थी. स्कूल ले जाने के दौरान वह उसके नजदीक आया और उसे गलत तरह से छूने की कोशिश की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)