(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai: मुंबई की रज़ा एकेडमी ने मुसलमानों को लेकर दिया बड़ा बयान, नए साल के जश्न को बताया हराम, की ये अपील
New Year Celebration: साल 2022 अब बस खत्म होने वाला है. नए साल के जश्न को मुंबई की रज़ा एकेडमी ने हराम बताया है. अकेडमी ने इस दिन मिलाद और धार्मिक कार्यक्रम आयोजन करने की अपील की है.
Raza Academy Apeal to Muslim: मुंबई की रज़ा एकेडमी ने नए साल में मुसलमानों को लेकर दिया बड़ा बयान है. रज़ा एकेडमी के अध्य्क्ष सईद नूरी ने नए साल के जश्न को हराम बताया है. सईद नूरी ने मुस्लिम नवजवान से अपील करते करते हुए कहा कि, '31 दिसंबर की रात का जश्न हराम है इसमें शामिल न हों.' सईद नूरी ने नए साल पर मस्जिदों को रातभर खुले रखने की मांग भी की है.
नए साल को लेकर मुस्लिमों से की ये अपील
टाइम्स नाउ में छपी एक खबर के मुताबिक, मुस्लिम संगठन रज़ा एकेडमी ने मुस्लिम युवाओं से 31 दिसंबर की पार्टियों में शामिल होने से बचने के लिए कहा है क्योंकि ये 'हराम' हैं. उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य की बात है कि साल की आखिरी रात, जिसे लोग 31वीं रात कहते हैं, बेशर्मी की मिसाल है. मुझे आश्चर्य है कि ऐसा कौन सा घिनौना काम है जो उत्सव के नाम पर ऐसी पार्टियों में नहीं किया जाता है. ऐसी नीच हरकतें शैतान को भी शर्मिंदा कर सकती हैं.
उन्होंने आगे कहा, "हमारे मुस्लिम युवा विशेष रूप से इस तरह की गैर-मूर्खतापूर्ण 'हराम' गतिविधियों में रुचि रखते हैं. अभी भी समय है, हमें अपने बच्चों को इस तरह के बेशर्मी से रोकना चाहिए और उन्हें ऐसी पार्टियों में जाने से रोकना चाहिए.' रज़ा अकादमी भारतीय सुन्नी मुसलमानों का एक सुन्नी बरेलवी समूह है जो लेखन, प्रकाशन, अनुसंधान और अध्ययन के माध्यम से इस्लामी सिद्धांत को आगे बढ़ाता है. एक ट्वीट में कहा गया कि, '31 दिसंबर को अजान, कुरान की तिलाबत, और महफ़िल-ए-मिलाद (धार्मिक आयोजन) का आयोजन करना चाहिए.
बजरंग दल की मांग
इस बीच बजरंग दल ने भी कर्नाटक में नए साल के जश्न पर रोक लगाने की मांग की है. मंगलुरु के पुलिस कमिश्नर को लिखे एक नोट में बजरंग दल द्वारा नए साल की पार्टियों पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया गया है, जिनका दावा है कि मुस्लिम पुरुष लव जिहाद के लिए बार और पब का दुरुपयोग करते हैं.
ये भी पढ़ें: Heeraben Modi Health: शरद पवार ने पीएम मोदी को लिखा खत, उनकी मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना की