Mumbai Winter News: महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. महाराष्ट्र में इस वर्ष बीते कुछ सालों के मुकाबले तापमान में ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है. खासतौर पर अगर मुंबई की बात करें तो बीते कुछ दिनों में सबसे कम तापमान 13 डिग्री तक दर्ज किया गया. ऐसे में सोशल मीडिया पर मुंबई विंटर्स जबरदस्त ट्रेंड करने लगा और इसे लेकर लोगों ने खुब चुटकी ली. 


आज की बात करें तो आज मुंबई में न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तक जाने की संभावना है, वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. साथ ही मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी भी दी है. ऐसे में बारिश होने से तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग ने राज्य में इस समय बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. 


मुंबई में सोमवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 कम 13.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सर्दी के इस सीजन में सबसे कम था. वहीं अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो सामान्य से छह डिग्री से कम है.


मौसम विभाग के अनुसार मुंबई में यह पिछले एक दशक में जनवरी के दिन का सबसे कम न्यूनतम तापमान है. पिछले जनवरी में सबसे कम न्यूनतम तापमान 14.8 डिग्री था, जबकि 2020 में 11.4 डिग्री था. मुंबई में अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान 22 जनवरी 1962 को दर्ज किया गया था, जब पारा 7.4 डिग्री था. इससे पहले एक दशक में मुंबई में सबसे कम न्यूनतम तापमान 29 जनवरी 2012 को 10. 4 डिग्री दर्ज किया गया था. इस बीच बेमौसम बारिश की वजह से भी ठंड बढ़ रही है, जो एक दशक में जनवरी में दर्ज की गई सबसे अधिक बारिश थी. मौसम विभाग ने तापमान में और गिरावट का अनुमान लगाया है.


नीचें देखें मजेदार मीम्स