Central Railway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही सेंट्रल रेलवे के 34 नई फुली एयरकंडिशन ट्रेनों का वर्चुअली उद्घाटन करने वाले हैं. ये ट्रेनें दीवा से ठाणे के बीच की पांचवी व छठी लाइनों के लिए होंगी. पीएम मोदी 18 फरवरी को इनका उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी द्वारा ये उद्घाटन मुंबई में होने वाले बीएमसी चुनावों से ठीक पहले किया जा रहा है. जिसे चुनावों के मद्देनजर एक अहम कदम माना जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम अजित पवार भी हिस्सा ले सकते हैं. 


फिलहाल सेंट्रल रेलवे की 10 सर्विस मेन लाइन पर और 32 हार्बर पर चल रही हैं. इसे लेकर रेलवे के अधिकारी ने बताया, ''8 फरवरी को ठाणे  9.4 किलोमीटर रूट का लागू किया गया. इस रूट के कमीशन में आने से इस रूट पर लोगों की कैपेसेटी बढ़ जाएगी. इसमें 34 एसी और 2 नॉन एसी सर्विस होंगी. '' इसी के साथ मेन रूट पर एसीप की 44 सर्विस हो जाएंगे. 


फरवरी में एसी सर्विस पर प्रतिदिन एवरेज 2500 से 3500 यात्री सफर कर रहे थे. वहीं अब यह बढ़कर 10,000 से 12 हजार तक होने की उम्मीद है. रेल मंत्री पहले ही इसके लिए स्वीकृति दे चुके हैं. एसी ट्रेनों के शामिल होने से इसकी टिकट की कीमत भी बढ़ाई जाएगी. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है.


यह भी पढ़ें


Maharashtra: महाराष्ट्र सरकार को बॉम्बे HC की फटकार, कहा- 'थानों में सीसीटीवी लगाने के नाम पर कर दिए 60 करोड़ रुपये बर्बाद'


Annual Crime Report Mumbai: मुंबई में महिलाओं और बच्चों का शोषण करने वालों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर, बनाया खास डाटाबेस


Maharashtra: संजय राउत ने BJP नेता किरीट सोमैया पर निशना, कहा- 'बाप बेटे दोनों जाएंगे जेल'