Mumbai Corona Update: मुंबई में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. बीते 24 घंटों में मुंबई में कोरोना के 1815 नए मामले सामने आए. जबकि 753 लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुए. वहीं, बीते 24 घंटों में 10 लोगों ने इसकी चपेट में आने से अपनी जान भी गंवा दी. बीते 24 घंटे के आंकड़े के साथ अब मुंबई में एक्टिव केसों की संख्या 22,185 हो गई है. मुंबई में बीते 24 घंटों में शहर में 34 727 टेस्ट किए गए जिसमें से 1815 लोग पॉजिटिव पाए गए. शहर में अब तक 10,38,505 लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. वहीं, 16,556 लोग इससे अपनी जान गंवा चुके हैं.






मुंबई में खुले स्कूल 


मुंबई में कोरोना काल के बाद पहले दिन स्कूल खुलने पर 44 फीसदी बच्चों की उपस्थिति दर्ज की गई. ये डाटा बीएमसी के शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर बताया गया है. हालांकि शहर के कुछ स्कूल तैयारी पूरी नहीं होने के कारण अभी तक नहीं खुले हैं. जबकि शहर के निजी या सरकार द्वारा संचालित स्कूल खोल दिए गए. मुंबई में सोमवार को पहले दिन शहर के 4,043 स्कूलों में से 3,850 स्कूल खोले गए हैं. इन स्कूलों में कक्षा एक से 12 तक 16,35,370 बच्चे पढ़ते हैं. जिसमें से सोमवार को 7,20,092 बच्चे स्कूलों में पहुंचे. 


राज्य में भी गिर रहे कोरोना के मामले


सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई. बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 28,286 नए मामले सामने आए व 36 लोगों ने इस संक्रमण के चलते अपनी जान भी गंवा दी. सोमवार का आए मामले रविवार की तुलना में भारी कमी दर्ज की गई है. रविवार को कोरोना के 40,805 मामले सामने आये थे जो कि सोमावार को आए मामलों से 12,519 ज्यादा थे. ताजा आंकड़े के बाद अब राज्य में कुल कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 75,35,511 हो गई. वहीं अबतक 1,42,151 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.


यह भी पढ़ें


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में आई भारी गिरावट, यहां जानें ताजा आंकड़े


Maharashtra News: डेटिंग ऐप से महिला ने की व्यक्ति से दोस्ती, फिर दोस्तों के साथ बंधक बना वसूली छः लाख से अधिक की फिरौती