Mumbai Corona Update: मुंबई में कोरोना के मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मुंबई में सोमवार को कोरोना के 6 हजार से भी कम नए मामले सामने आए, जो कि रविवार को आए मामलों से 24 प्रतिशत कम हैं. सोमवार को मुंबई में कुल 5,956 मामले सामने आए.
वहीं बीते 24 घंटे में 15, 551 मरीज कोरोना से ठीक होकर अपने घर भी गए. इस ताजा आंकड़े के साथ मुंबई में अब कोरोना से रिकवर होने वालों का प्रतिशत बढ़कर 93 हो गया है. फिलहाल राज्य में एक्टिव मामलों की बात करें तो इस समय शहर में कुल 50,757 एक्टिव केस हैं. मौत की बात करें तो मुंबई में सोमवार को इस संक्रमण से 12 लोगों ने अपनी जान गंवाई. बीएमसी के मुताबिक सिटी में मौजूदा एक्टिव केसों में से 83 प्रतिशत केस ऐसे हैं जिनमें को भी लक्षण दिखाई नहीं दे रहा है.
रविवार की बात करें तो बीते करीब 13 दिन बाद मुंबई में कोरोना के मामले 10 हजार के आंकड़े से नीचे गए थे. मुंबई में रविवार को 7,895 नए मामले सामने आए थे. मुंबई में कोरोना के मामलों में 25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं आज करीब 24 प्रतिशत मामलों में कमी आई है.
महाराष्ट्र में कोरोना केस में आई गिरावट
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 41,327 नए केस दर्ज किए गए. वहीं, बीते 24 घंटे में 29 लोगों ने अपनी जान गंवाई. साथ ही राज्य में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के भी कई मामले सामने आए. राज्य में ओमिक्रोन के 1738 नए मामले सामने आ आए. कोरोना केसों में गिरावट के साथ-साथ अब राज्य में इससे ठीक होने वाले मामलों में भी सुधार दिख रहा है.
यह भी पढ़ें
Mumbai Covid19 Guidelines : UAE सहित दुबई से मुंबई आने वालों को राहत, BMC ने जारी किए नए निर्देश