Mumbai Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के मामले एक बार फिर से रफ्तार पकड़ रहे हैं. गुरुवार को राज्य में कोरोना के 1,045 नए कोरोना केस सामने आए, इसमें से 704 मामले राजधानी मुंबई में पाए गए. राज्य में कोरोना के मामलों में अचानक वृद्धि के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को कोविड-19 टास्क फोर्स की बैठक बुलाई है. 1 मई को महाराष्ट्र में 169 कोविड-19 मामले दर्ज किए गए थे, जो 31 मई को बढ़कर 711 हो गए. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मई में राज्य में सामने आए कोरोना के कुल 9 हजार 354 मामलों में से 5 हजार 980 मामले लगभग 64% अकेले मुंबई से थे.
विशेषज्ञों ने दी ये चेतावनी
विशेषज्ञों ने चेतावनी दी कि मई में राज्य में कोरोना के जो मामले बढ़े, उसमें अधितम योगदान मुंबई का रहा. वहीं, एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि निकट मानसून में कोरोना के सिम्टोमेटिक केसों की शुरुआत हो सकती है. मुंबई का धारावी जहां कोरोना की दूसरी लहर में भारी संख्या में कोरोना केस सामने आए थे, वहां 1 जून को कोरोना के 10 केस मिले, जिसे वहां कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है.
धारावी ने फिर से बढ़ाई सरकार की चिंता
बीएमसी ने उस दौरान सबसे बड़े झुग्गी-झोंपड़ी एरिया धारावी, जहां लगभग 6 लाख लोग रहते है, कोरोना पर बेहतर ढंग से नियंत्रण किया था, जिसके लिए बीएमसी की काफी प्रशंसा की गयी थी. बीएमसी आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने अधिकारियों से कहा कि वे युद्ध स्तर पर टेस्ट तेज करें और जंबो कोविड अस्पतालों के कर्मचारियों को अलर्ट पर रखें. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने हाल ही कहा था कि यदि महाराष्ट्र में इसी तरह से केस बढ़ते रहे तो हमें राज्य में फिर से फेस मास्क अनिवार्य करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
इस वजह से बढ़ रहे कोरोना के मामले
वहीं, मसीना अस्पताल में संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. तृप्ति गिलदा ने कहा कि शहर में कोरोना के केस बढ़ने के पीछे कई कारण हैं. राज्य में टीकाकरण की रफ्तार धीमी है, और 18 साल के नीचे के लोगों में और बूस्टर डोज लगाने के मामले में तो स्थिति बेहद ही खराब है. इसके अलावा वायरस नए वेरिएंट बनाने के लिए म्यूटेशन की स्थिति से गुजरता है जो कि अधिक संचरित होते हैं और वैक्सीन इनके खिलाफ पूरी तरह से रक्षा करने में सक्षम नहीं हो पाती.
यह भी पढ़ें:
Maharashrta News: बिहार के बाद अब महाराष्ट्र में उठी जातिगत जनगणना की मांग, सीएम ठाकरे से मिलेगी NCP