Mumbai Road Accident: मुंबई के गोवंडी इलाके में सांसद चंद्रकांत हंडोरे के बेटे गणेश की गाड़ी से एक शख्स को टक्कर लगी है. इस घटना में गोपाल आरोटे नाम के शख्स के सिर में चोटें आई हैं, जिसके बाद उन्हें नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जख्मी हुए शख्स का इलाज चल रहा है. पुलिस ने सांसद के बेटे गणेश को गिरफ्तार कर लिया है.
चूंकि उनका शुगर लेवल 550 है और भी बीमारी है जिसकी वजह से उसे JJ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने 110, 125(a), (b),281, BNS और मोटर वेहीकल एक्ट की धारा 134(a), (b), 184 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है.
यवतमाल में मंत्री की कार पिकअप वैन से टकराई
इससे पहले महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में शुक्रवार (4 अक्टूबर) को शिवसेना नेता और राज्य के कैबिनेट मंत्री संजय राठौड़ की कार तड़के एक पिकअप वैन से टकरा गई थी, इस घटना में जिससे वैन का ड्राइवर बुरी तरह से जख्मी हो गया था. आर्णी पुलिस थाना क्षेत्र में दिग्रस के पास कोपरा गांव में रात करीब दो बजे हुई दुर्घटना में मंत्री के कार के एयरबैग खुल गए जिसकी वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ.
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के क्षेत्र के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने के बाद मंत्री पड़ोसी वाशिम जिले के पोहरादेवी से यवतमाल की ओर जा रहे थे. इसी दौरान राठौड़ की कार एक पिकअप वैन से टकरा गई, जिससे उसका ड्राइवर घायल हो गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि यवतमाल जिले के संरक्षक मंत्री राठौड़ ने पिकअप वाहन के ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया.
पुणे में पोर्श कार दुर्घटना में 2 की गई थी जान
गौरतलब है कि इसी साल 19 मई को महाराष्ट्र के पुणे में पोर्श कार सवार नाबालिग युवक ने दो लोगों को कुचल दिया था. नाबालिग पर आरोप था कि उसने बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिसकी वजह से एक युवक और युवती की मौत हो गई. नाबालिग एक बड़े कारोबारी का बेटा था, उस पर नशे की हालत में कार चलाने का आरोप था. इस हिट एंड रन केस को लेकर काफी हंगामा मचा था.
ये भी पढ़ें: