Mumbai Road Accident: 41 वर्षीय मलाड ईस्ट निवासी शख्स भीड़ भरी बेस्ट बस से गिरकर मंगलवार को उसके पिछले पहिए के नीचे आ जाने से उसकी मौत हो गई. पीड़ित, मोहम्मद नसीम, पेशे से दर्जी का काम करता था. वो बस के पायदान पर खड़ा था, जब वह कांदिवली में बंदोंगरी बस स्टॉप से बेस्ट बस में सवार हुआ तो उसके कुछ देर बाद एक टेंपो ने उसे टक्कर मार दी.
जिसके कारण वो असंतुलित होकर बस से नीचे गिर गया और पिछले चक्के की चपेट में आ गया और उसकी कुचलकर मौत हो गई. समता नगर पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने, लापरवाही से मौत और जीवन को खतरे में डालने का मामला दर्ज किया है और अपराध में शामिल अज्ञात टेंपो की तलाश कर रही है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना सुबह करीब 10.30 बजे हुई जब मलाड पूर्व निवासी नसीम और उसका सहयोगी प्रमोद शर्मा (33) अपने कार्यस्थल जा रहे थे. शर्मा भी बस से गिर गए लेकिन उन्हें मामूली चोटें आईं. समता नगर थाना के एक अधिकारी ने कहा, "टीम दुर्घटना में शामिल अज्ञात टेम्पो चालक की तलाश कर रही है. मार्ग और दिशा का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया जा रहा है, जिससे वाहन नसीम और शर्मा को पार कर गया, जो संतुलन खो बैठा और गिर गया."
नसीम के भाई मोहम्मद गुलाबलर (35) को दुर्घटना के बारे में पुलिस से फोन आया. गुलाबलर ने अपने बयान में कहा, 'मुझे पता चला कि मेरे भाई का एक्सीडेंट हो गया है तो मैं शताब्दी अस्पताल पहुंचा. शर्मा ने मुझे बताया कि वे बस के पायदान पर यात्रा कर रहे थे जब उनका संतुलन बिगड़ गया और बस ने एक तेज दाहिनी ओर ले लिया और टेम्पो ने मेरे भाई और शर्मा को टक्कर मार दी.