Mumbai Accident: मुंबई में भी पुणे जैसा हादसा! 15 साल का नाबालिग चला रहा था बाइक, टक्कर में एक शख्स की मौत
Mumbai Road Accident: मुंबई के मझगांव इलाक़े में बाइक से टकराकर 32 साल के युवक की मौत हो गई है. ये बाइक 15 साल का लड़का चला रहा था. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है.
![Mumbai Accident: मुंबई में भी पुणे जैसा हादसा! 15 साल का नाबालिग चला रहा था बाइक, टक्कर में एक शख्स की मौत Mumbai Road Accident youth Died After Pune Porsche Car Accident in Maharashtraann Mumbai Accident: मुंबई में भी पुणे जैसा हादसा! 15 साल का नाबालिग चला रहा था बाइक, टक्कर में एक शख्स की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/23/9c2e48d6989025b14cb5a10c9d2a00b01716467485196957_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Road Accident News: महाराष्ट्र के पुणे में हिट एंड रन की घटना के बाद अब मुंबई में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. मुंबई के मझगांव इलाक़े में नाबालिग की बाइक से टकराकर 32 साल के युवक की मौत हो गई है. सूत्रों ने बताया कि यह घटना आज सुबह करीब 7 बजे की है. 15 साल का लड़का बाइक चला रहा था और उसने एक 32 साल के एक शख्स को टक्कर मार दी.
जानकारी के मुताबिक इस घटना में इरफ़ान नवाब अली शेख़ नाम का शख़्स बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए जेजे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मुंबई में नाबालिग की बाइक से शख्स की मौत
मुंबई में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान जाने के बाद पुलिस ने इस मामले में एक्शन लिया है. जेजे मार्ग पुलिस ने नाबालिग के साथ साथ उसके पिता जावेद शफिक अहमद शेख को हिरासत में लिया है. इस घटना के बाद जेजे मार्ग पुलिस ने IPC की धारा 304(2) और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 3,4 के तहत मामला दर्ज किया है.
पुणे में पोर्शे कार ने 2 इंजीनियरों को रौंदा
बता दें कि पुणे में रविवार (19 मई) को 17 साल के लड़के ने अपनी पोर्शे कार से बाइक सवार दो इंजीनियरों को कुचल दिया था. कार चला रहा नाबालिग शराब के नशे में था. इस भीषण सड़क हादसे में दोनों इंजीनियरों की मौत हो गई थी. मृतक की पहचान अनीश अवधिया (24 साल) और अश्विनी कोष्टा (24 साल) के रूप में हुई है. दोनों मध्य प्रदेश के रहने वाले थे और पुणे में काम करते थे. इस मामले में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने कुछ शर्तों के साथ आरोपी नाबालिग को रिहा कर दिया था. आरोपी नाबालिग लड़के का नाम वेदांत अग्रवाल है. इस मामले के बाद विवाद काफी बढ़ गया था. राजनीतिक पार्टियों के बीच भी इस मामले को लेकर बयानबाजी हुई.
ये भी पढ़ें:
Pune Accident: सुप्रिया सुले का डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर हमला, कहा- 'इसका जवाब...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)