Mumbai Corona Update: मुंबई में दूसरे दिन भी कोरोना के मामले 1500 से नीचे दर्ज किए गए. बीते 24 घंटों में शहर में कोरोना के 1312 नए मामले सामने आए, साथ ही 10 लोगों की मौत भी हुई. वहीं, 4990 लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुए. शहर का रिकवरी रेट भी लगातार बेहतर होता जा रहा है. बीते 24 घंटों में रिकवरी रेट बढ़कर 97 प्रतिशत तक पहुंच गया. ताजा आंकड़ों के बाद अब शहर कुल 14344 एक्टिव पेशेंट रह गए हैं. वहीं टेस्ट की बात करें तो आज शहर में 27710 सैंपल टेस्ट किए गए. 


मुंबई में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते 4 दिनों की बात करें तो शहर में लगातार कोरोना के मामले 2000 से कम दर्ज किए जा रहे हैं. गुरुवार को मुंबई में कोरोना के 1384 मामले सामने आए, वहीं 12 लोगों ने इसकी चपेट में आने सी अपनी जान भी गंवा दी. वहीं बुधवार को कोरोना के 1,858  मामले सामने आए व 13 लोगों ने इसकी चपटे में आकर अपनी जान गंवाई. मंगलवार को भी शहर में 2000 से कम केस दर्ज किए गए. मंगलवार को कोरोना के 1815 नए मामले सामने व 10 मरीजों की मौत हई. सोमवार को 1857 नए मामले सामने आए, 




पांच दिनों से 2000 से भी कम आ रहे केस


सोमवार -1857


मंगलवार -1815


बुधवार -1,858


गुरुवार -1384


शुक्रवार -1312 


राज्य में काबू में हैं हालात


महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को बॉम्बे हाइकोर्ट से कहा कि राज्य में फिलहाल कोरोना महामारी को लेकर हालात पूरी तरह से काबू में हैं. बॉम्बे हाई कोर्ट राज्य में खराब कोरोना मैनेजमेंट को लेकर दायर एक पीआईएल पर सुनवाई कर रहा था. इस मामले की सुनवाई जस्टिस दिपांकर दत्ता और जस्टिस मकरंद एस कर्णिक कर रहे थे. इस सुनवाई के दौरान सरकार ने कोर्ट को आश्वस्त किया कि फिलहाल राज्य में हालात पूर्णतया काबू में हैं.


साथ ही सरकार ने कहा कि यदि आगे चलकर राज्य में ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले बढ़ते हैं तो सरकार उस परिस्थिति से भी निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. बीएमसी के वकील ने कोर्ट में कहा कि राज्य में कोरोना को लेकर हालात काबू में हैं वहीं, राज्य में पॉजिटिविटी लगातार नीचे गिरते जा रहे हैं. इसी के मद्देनजर राज्य में अब अनलॉकिंग पर भी विचार किया जा रहा है.