Mumbai Corona Update:  देशभर में कोरोना मामलों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. मुंबई की झुग्गी बस्ती वाला इलाका धारावी से सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. पिछले 24 घंटे में धारावी से 150 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं. वहीं गुरुवार को धारावी में 107 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये थे, जबकि दादर में कोरोना केस की संख्या 223 थी.  


बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में भी मुंबई का धारावी इलाका बुरी तरह प्रभावित हुआ था. बीएमसी के मुताबिक यहां एक्टिव केस की संख्या 558 है. वहीं मुंबई पुलिस भी कोरोना के संक्रमण से नहीं बच पाई है. पिछले 24 घंटे में 93 पुलिस कर्मी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. अब तक कोरोना से 9657 पुलिस कर्मी अब तक संक्रमित पाये गये हैं.


क्या कहती हैं मेयर 


मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि मुख्यमंत्री का मानना ​​है कि लॉकडाउन नहीं लगाया जाना चाहिए. लेकिन, लोग अभी भी कोरोना संक्रमण को लेकर गंभीर नहीं हैं और मास्क नहीं पहन रहे हैं. लोगों को सभी COVID-19 नियमों का पालन करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि आज रेस्टोरेंट और होटल आदि में लोगों की क्षमता पर फैसला लिया जा सकता है. 


बता दें कि मुंबई में गुरुवार को कोरोना के 20 हजार से ज्यादा कोरोना के नये मामले सामने आये थे. इस दौरान कोरोना से चार लोगों की मौत भी हो गई है. सूत्रों की मानें तो महाराष्ट्र सरकार लॉकडाउन लगाने पर जल्द ही फैसला कर सकती है. बीएमसी के मुताबिक ज्यादार मामले बिना लक्षण वाले हैं. बता दें कि देश भर में कोरोना संक्रमण के नये मामले एक लाख को पार कर चुका है. 


इसे भी पढ़ें :


Mumbai Local Train Alert: मुंबई में नाइट कर्फ्यू और मिनी लॉकडाउन के बाद ट्रेन सेवाएं प्रभावित! जानें पूरी स्थिति


COVID 19 Cases: मुंबई में लॉकडाउन के डर से मजदूरों का पलायन शुरू, रेलवे स्टेशन पहुंचे लोगों ने सुनाया अपना दर्द