Mumbai News: मुंबई के मुलुंड इलाके में उस वक्त एक 57 साल के शख्स की मौत हो गई जब समाज सेवी शाखा ने संगम नामक वीडियो पार्लर में छापामारी की. मुंबई पुलिस के डीसीपी प्रशांत कदम के मुताबिक छापेमारी के दौरान 57 साल के शख्स दिलीप रावजी शेजपाल की अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें नजदीक के अग्रवाल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहां उनकी मौत हो गई.
पुलिस पर लगा शख्स से मारपीट का आरोप
इस मामले में मुलुंड पुलिस ने एडीआर रजिस्टर्ड कर जांच शुरू कर दी है. मामले में पुलिस पर भी मृतक के साथ मारपीट करने का आरोप लग रहे थे, जिन्हें पुलिस ने पूरी तरह से नकार दिया. पुलिस ने कहा कि मृतक के परिजनों ने इस तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है. वहीं मृतक के परिजनों ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
बिल्डर की हत्या का फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार
एक अन्य घटना में मुंबई के बिल्डर की हत्या में फरार चल रहे कुख्यात सुपारी किलर गिरोह के बदमाश को मुंबई क्राइम ब्रांच ने एसओजी हरिद्वार की मदद से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को बुधवार रात रेलवे फाटक ज्वालापुर से गिरफ्तार किया गया. आरोपी को मुंबई ले जाने के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच ने कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मांगी है.
यह भी पढ़ें: