Mumbai Corona Update: देशभर में जहां कोरोना की तीसरी लहर अपने पैर पसार रही है वहीं, रविवार को मुंबई से सामने आए ताजा आंकड़ों से मुंबईवासियों को राहत जरूर मिलेगी. बीते करीब 13 दिन बाद मुंबई में कोरोना के मामले 10 हजार से कम दर्ज किए गए हैं. मुंबई में रविवार को 7,895 नए मामले सामने आए हैं. मुंबई में कोरोना के मामलों में 25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, पूरे राज्य की बात करें तो महाराष्ट्र में तीन प्रतिशत की गिरवाट दर्ज की गई.
वहीं, बीएमसी के मुताबिक बीते 24 घंटे में कुल 21,025 लोग इससे ठीक होकर अपने घर भी गए. शहर में रिकवरी रेट की बात करें तो ये 92 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जो कि प्रशासन के लिए राहत की खबर है. ताजा आंकड़ों को मिलाकर अब शहर में 60,371 एक्टिव केस हैं .
महाराष्ट्र में कोरोना केस में आई गिरावट
महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 41,327 नए केस दर्ज किए गए. वहीं, बीते 24 घंटे में 29 लोगों ने अपनी जान गंवाई. साथ ही राज्य में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के भी कई मामले सामने आए. राज्य में ओमिक्रोन के 1738 नए मामले सामने आ आए. कोरोना केसों में गिरावट के साथ-साथ अब राज्य में इससे ठीक होने वाले मामलों में भी सुधार दिख रहा है.
देश में कोरोना के मामले बढ़ा रहे चिंता
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 2 लाख 58 हजार 89 नए मामले आए और 385 लोगों ने इस महामारी से अपनी जान गंवाई. हालांकि, इस दौरान 1 लाख 51 हजार 740 कोरोना के मरीज इससे ठीक हुए हैं. कोरोना के नए मामले आने के बाद देश में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर अब 16 लाख 56 हजार 341 हो गई है. अब तक इस महामारी से 4 लाख 86 हजार 451 लोगों की जान जा चुकी है.
यह भी पढ़ें
Mumbai Covid19 Guidelines : UAE सहित दुबई से मुंबई आने वालों को राहत, BMC ने जारी किए नए निर्देश