RCFL Mumbai Recruitment 2022: मुंबई में अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट कल, भरे जाएंगे 396 पद
RCFL Mumbai Apprentice Bharti 2022: राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, मुंबई के अपरेंटिस पदों पर भर्ती चल रही है. इन 396 पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख कल यानी 14 अगस्त 2022 है.
RCFL Mumbai Apprentice Recruitment 2022 Last Date To Apply Tomorrow: राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, मुंबई (RCFL Mumbai) ने कुछ समय पहले अपरेंटीस के पदों (RCFL Mumbai Apprentice Recruitment 2022) पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए थे. इन पदों (RCFL Jobs) पर भर्ती की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. वे कैंडिडेट्स जो योग्य और इच्छुक होने के बावजूद किसी वजह से अब तक अप्लाई (RCFL Vacancies) न कर पाए हों वे आज के आज अप्लाई कर दें. कल यानी 14 अगस्त 2022 दिन रविवार के बाद इन पदों के लिए अप्लाई नहीं किया जा सकेगा.
वैकेंसी डिटेल –
राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, मुंबई में निकली वैकेंसीज का डिटेल इस प्रकार है. यहां अपरेंटिस के कुल 396 पदों पर भर्ती निकली है. इनमें से 150 पद ग्रेजुएट अपरेंटिस के, 110 पद टेक्नीशियन अपरेंटिस के और 136 पद ट्रेड अपरेंटिस के हैं.
कौन कर सकता है अप्लाई –
ग्रेजुएट अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का ग्रेजुएट होना जरूरी है साथ ही उसे इंग्लिश की बेसिक नॉलेज होनी चाहिए. ट्रेड अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का 10 + 2 पैटर्न से दसवीं पास होना जरूरी है. टेक्नीशियन अपरेंटिस पदों के लिए संबंधित इंजीनियरिंग फील्ड में डिप्लोमा होना जरूरी है. इन पदों के लिए कैंडिडेट की आयु 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए.
कैसे होगा चयन –
शैक्षिक योग्यता के अनुसार कैंडिडेट्स की मेरिट बनेगी और उसके अनुसार उनका चयन होगा. चयनित कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. इन सभी चरणों को पास करने वाले कैंडिडेट्स का सेलेक्शन फाइनल होगा. नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. अप्लाई करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI