मुंबई: कॉलेज के बाथरूम में 11वीं की छात्रा ने दे दी जान, सुसाइड का कारण पता लगाने में जुटी पुलिस
Mumbai Girl Suicide: मुंबई के आरे इलाके के ओबेरॉय इंटरनेशनल कॉलेज में 11वीं की छात्रा ने कॉलेज के बाथरूम में फांसी लगाई. कारण अज्ञात है. छात्रा ऐसे कदम कई बार उठा चुकी थी.
Mumbai Student Suicide: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. मुंबई के आरे पुलिस स्टेशन इलाके में 11वीं क्लास में पढ़ने वाली एक बच्ची ने अपने कॉलेज के ही बाथरूम में फांसी लगाकर जान दे दी. मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही जांच शुरू हुई और छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.
मामला आरे पुलिस स्टेशन इलाके के ओबेरॉय इंटरनेशनल कॉलेज का है. मृतक छात्रा के परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद केस दर्ज कर पुलिस की एक टीम जांच में जुट गई. जांच और पूछताछ में पाया गया है कि छात्रा इसके पहले भी कई इस तरह के कदम उठा चुकी है. छात्रा ने अपने कॉलेज के बाथरूम में जाकर अपने मोज़े की मदद से हैंगर में फांसी लगाई है और सुसाइड कर लिया.
कॉलेज मैनेजमेंट ने जारी किया था बयान
स्कूल मैनेजमेंट की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया है कि यह खबर साझा करते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमारी 11वीं की एक छात्रा की सुबह मृत्यु हो गई है. हम अभी इससे ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते. हम यह अनुरोध करते हैं कि इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार की गोपनीयता के प्रति समझदारी और सम्मान दिखाएं. साथ ही प्रार्थना करें कि बच्ची की आत्मा को शांति मिले और उसके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति मिले.
कॉलेज शुरू करेगा कंसल्टेशन ड्राइव
कॉलेज में छात्रा सुसाइड केस ने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अपने दिल और दिमाग पर ऐसा कौन सा बोझ रखते हैं, जो दोस्तों या घर वालों से शेयर नहीं कर पाते? ऐसा बोझ जो उन्हें जान तक दे देने को मजबूर कर देता है. इसको लेकर अब स्कूल प्रशासन भी सतर्क हो रहा है. स्कूल ने कल से ही कैंपस में परामर्श सुविधा शुरू करने का दावा किया है. इसके जरिए बच्चों से बातचीत की जाएगी और अभिभावकों को भी समझाया जाएगा कि बच्चों से कैसे बात की जाए.
यह भी पढ़ें: पहले उद्धव ठाकरे की CM फडणवीस से मुलाकात, फिर सामना में तारीफ, किस राह पर शिवसेना UBT?