महाराष्ट्र के बच्चों को वैक्सीनेट करने की पूरी तैयारी कर ली गई है. जल्द ही वहां 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगने लगेगी. इस संदर्भ में राज्य सरकार द्वारा जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं. यही नहीं कोविड के बढ़ते केसेस को देखते हुए जहां बीएमसी ने मुंबई के स्कूल 31 जनवरी तक बंद कर दिए हैं वहीं महाराष्ट्र की स्टेट एजुकेशन मिनिस्टर वर्षा गायकवाड़ ने सभी जिलों के स्कूल बंद करने का निर्णय वहां के जिला अधिकारियों पर छोड़ा है. जिस जिले में कोविड के जितने एक्टिव केस हों, उस हिसाब से वहां की अथॉरिटी स्कूलों को खोलने, बंद करने, ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लासेस कराने का फैसला कर सकती है. अभी तक राज्य के सभी स्कूलों के लिए कोई निर्णय नहीं आया है.
वैक्सीनेशन की है पूरी तैयारी –
इस बीच राज्य शिक्षा मंत्री ने बच्चों के वैक्सीनेशन प्लान को शेयर किया और ट्विटर के माध्यम से ये जानकारी दी कि ज्यादातर स्कूलों ने वैक्सीन देने की पूरी तैयारी कर ली है और अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक चला तो जनवरी महीना खत्म होते-होते अधिकतम स्टूडेंट्स को वैक्सीन की पहली डोज दे दी जाएगी.
मुंबई में बंद किए गए स्कूल –
कोविड – 19 प्रोटोकॉल्स का पालन करने की सलाह देते हुए शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि सभी जिले अपनी जरूरत के मुताबिक स्कूलों को खोलने या बंद करने का निर्णय ले सकते हैं. इसी के तहत बीएमसी ने मुंबई के स्कूलों को 31 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया है.
बीएमसी ने मुंबई के एक से नौंवी तक के और ग्यारहवीं के स्कूल बंद करने के लिए कहा है. जबकि दसवीं और बारहवीं की क्लासेस ऑफलाइन संचालित की जा सकती हैं. बाकी स्कूल 31 जनवरी तक फिलहाल बंद हैं. केवल ऑफलाइन क्लास ही कंडक्ट की जा सकती है.
जल्द ही आ सकता है निर्णय -
पिछले दिनों कोविड केसेस के बढ़ने से कई जिलों में स्कूल बंद करने या कम क्षमता के साथ संचालित करने पर विचार विमर्श चल रहा है. जल्द ही इस बाबत फैसला आ सकता है. इस बीच पुणे के स्कूल भी क्लास एक से आठ तक के लिए 30 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: