Mumbai News: देशभर में कोरोना के मामलों के बीच बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने मंगलवार को कहा है कि मुंबई में कोरोना का पीक अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले अब कम होते जा रहे हैं वहीं उन्होंने यह भी कहा कि आगे आने वाले दिनों में हम स्कूल 27 जनवरी से खोलने की तैयारी कर रहे हैं.
27 जनवरी से स्कूल खोलने की तैयारी में बीएमसी
जानकारी के मुताबिक इंडियन एक्सप्रेस अखबार से बात करते हुए मुंबई के कमिश्नर चहल ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का पीक मुंबई में 10 जनवरी के आस-पास था और अब शहर में केस धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हम 26 जनवरी को हम 1000 से 2000 मामले आने की उम्मीद कर रहे हैं और 27 जनवरी से हम स्कूलों को खोलने की तैयारी कर रहे हैं.
कम आंकड़ों की वजह कम टेस्टिंग बता रहे हैं जानकार
बता दें कि मुंबई में 7 जनवरी को सबसे इस लहर में सबसे ज्यादा 20971 मामले मिले थे, वहीं इस हफ्ते की बात करें तो मुंबई में केस लगातार कम होते दिख रहे हैं. शनिवार को मुंबई में 10661 तो रविवार को 7895 केस मिले थे. वहीं सोमवार को 5956 तो मंगलवार को 6149 नए कोरोना के मामले रिपोर्ट किए गए. जानकार मानते हैं कि मामलों में ये गिरावट कम जांच की वजह से आई है. आंकड़ो के अनुसार 7 जनवरी को मुंबई में 72,442 सैंपलों की जांच हुई थी. अब बीते दिन यानी मंगलवार की बात करें तो 47,700 सैंपलों की जांच हुई.
जांच कम करने के मामले पर कमिश्नर चहल ने कहा कि जितने टेस्ट की डिमांड है हम उतने सैंपलों की जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये आंकड़े अपने आप कम हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
Mumbai Corona Update: मुंबई में कोरोना की रफ्तार हुई कम, बीते दिन आए 6149 नए मामले , सात की हुई मौत