Mumbai Schools To Give 15% Discount In Fees: महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों के स्कूल (Maharashtra Schools) जाने वाले बच्चों के माता-पिता को राहत मिलने वाली है. उन्हें बच्चों की स्कूल फीस में 15 प्रतिशत का डिस्काउंट (Mumbai School Fees Discount) दिया जाएगा. ये आदेश पारित तो पिछले साल हुआ था लेकिन शिक्षा विभाग (Maharashtra School Education Department) को शिकायतें मिल रही थी कि कई स्कूल इसका पालन नहीं कर रहे हैं और पूरी फीस वसूल रहे हैं. अब इस बाबत सरकार (Maharashtra Government) ने सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित अधिकारियों को फिर से ये निर्देश भेज दिए हैं कि अगर पुराने नियम का पालन नहीं किया गया तो स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी.
महामारी के दौरान पारित हुआ था आदेश –
बतादें कि राज्य शिक्षा मंत्री ने महामारी के दौरान ये आदेश पारित किया था. इस आशय की घोषणा अगस्त 2021 में की गई थी. हालांकि कई स्कूलों ने आदेश की अनदेखी की. अब शिक्षा उप निदेशक कार्यालय से इस बाबात आदेश पारित हुए हैं कि स्कूलों को न केवल ये नियम मानना है बल्कि इसकी रिपोर्ट भी शिक्षा विभाग को भेजनी है.
क्या कहना है अधिकारियों का –
इस बारे में शिक्षा उप निदेशक, मुंबई संदीप सांगेव का कहना है कि, अगर स्कूलों ने अब तक इस नियम का पालन नहीं किया है तो या तो वे अभिभावकों को अतिरिक्त राशि लौटा दें या फिर इसे अगले साल की फीस में एडजस्ट करें. ये आदेश मुंबई के अधिकार क्षेत्र में सभी शिक्षा अधिकारियों को भेजा गया है, जिसमें मुंबई शहर / उपनगर, नवी मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और पालघर शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:
GUJCET 2022: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की आंसर-की जारी, जानिए - कब तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन