Mumbai School Reopening: महाराष्ट्र सरकार ने गुरुवार को राज्य में स्कूलों को पुन: खोलने की मंजूरी दे दी थी. हालांकि राज्य सरकार ने इसे लेकर अंतिम फैसला निगमों पर छोड़ दिया था. अब इसी को लेकर बीएमसी ने कहा है कि मुंबई में सोमवार से स्कूल खोल दिए जाएंगे. इसे लेकर बीएमसी अधिकारी इकबाल सिंह चहल ने कहा, ''मुंबई के सभी स्कूलों में 24 जनवरी से पहली से 12वीं कक्षा तक ऑफलाइन पढ़ाई फिर से शुरू हो जाएगी.'' अधिकारी ने कहा कि प्री-प्राइमरी स्कूलों में भी ऑफलाइन कक्षाएं फिर से शुरू होंगी. उन्होंने कहा, "मुंबई के सभी स्कूल सोमवार से खुल जाएंगे."
लगातार गिर रहे कोविड केस
बीएमसी ने यह फैसला जिले में लगातार कम हो रहे कोरोना मामलों के मद्देनजर लिया है. गुरुवार को मुंबई में 53,203 टेस्ट किए गए जिसमें 5,708 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 12 लोगों की जान कोरोना ने ले ली है. राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से 15,440 लोग रिकवर हुए हैं. वहीं नए मामलों के बाद अब मुंबई में कोरोना के सक्रिय मामले 22,103 हो गई है. वहीं कोरोना के कारण अबतक 16,500 लोगों की जान मुंबई में जा चुकी है. मुंबई में कोरोना के तीसरी लहर के आहट और ओमिक्रॉन के मामलों के बीच यहां की कोविड रिकवरी रेट 96 प्रतिशत पर पहुंच गई है.
शिक्षा मंत्री ने दिए ये निर्देश
शिक्षा मंत्री ने बताया, ''हमारी ओर से मुख्यमंत्री को स्कूल खोलने को लेकर प्रपोजल भेजा गया था. जिसमें हमने कहा था कि सोमवार से स्कूल खोलने इजाजत दे दी जाए और स्कूलों को लेकर फैसले लेने की पावर लोकल बॉडी, जिला कलेक्टर को दी जाए.''
बता दें कि राज्य में कोरोना के मामलों में अब गिरावट देखी जा रही है जिसके मद्देनजर अब सरकार की ओर से स्कूलों को लेकर ये अहम फैसला लिया गया है. फिलहाल राज्य में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत है. वहीं रिकवरी रेट 94.4 प्रतिशत पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें
Mumbai Corona Update: मुंबई में कोरोना की रफ्तार हुई कम, सामने आए 5708 नए मामले, 12 की मौत
Bulli Bai case: मुंबई पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, ओडिशा से एक और आरोपी गिरफ्तार