Mumbai: 2 मार्च से मुंबई में सभी क्लासेस चलेंगी ऑफलाइन, साल 2020 के बाद पहली बार सभी कक्षाओं के लिए खुलेंगे स्कूल
Mumbai Schools Offline Classes: मुंबई के स्कूलों में सभी कक्षाओं के लिए 02 मार्च से खुल रहे हैं स्कूल, बीएमसी ने दी प्राइमरी कक्षाओं को भी खोलने की अनुमति.
Mumbai schools to resume offline classes for all grades: मुंबई (Mumbai Schools Reopening) में बुधवार यानी 02 मार्च से सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खुल जाएंगे. अब यहां प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा बारह तक (Mumbai Schools Offline Classes) सभी क्लासेस के छात्रों को स्कूल आकर पढ़ना होगा. ऑनलाइन क्लासेस की सुविधा और नहीं मिलेगी. मार्च 2020 में लॉकडाउन लगने के बाद से पहली बार ऐसा हो रहा है कि प्री प्राइमरी से लेकर क्लास 12 तक सभी कक्षा के छात्रों को स्कूल बुलाया जा रहा है. केवल वे छात्र जिन्हें किसी प्रकार की समस्या है या कोई गंभीर बीमारी है, उन्हें अपने अभिभावकों से लिखित आज्ञा लेने के बाद ही स्कूल अटेंड करने को मिलेगा.
आला अधिकारियों की बैठक के बाद आया फैसला -
ये आदेश कैबिनेट मिनिस्टर आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) की आला अधिकारियों से मीटिंग के बाद आया. बैठक के बाद उन्होंने साफ किया की सभी कक्षाओं के लिए स्कूल 100 प्रतिशत ऑफलाइन मोड में खोले जाएंगे. ये फैसला कॉलेज, यूनिवर्सिटी के साथ ही स्कूलों पर भी लागू होगा.
इस बारे में आदित्य ठाकरे ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘आज दोपहर, मैंने मुंबई के स्कूलों के लिए मार्च से फिर से शुरू करने के लिए एक बैठक की, जिसमें पूर्व-कोविड समय, उपस्थिति, क्यूरीकुलर और एक्स्ट्रा क्यूरीकुलर एक्टिविटीज, स्कूल बसों के अलावा कुछ आवश्यक कोविड उपयुक्त मानदंडों पर बात हुई क्योंकि मुंबई में कोविड मामलों में लगातार गिरावट आई है.’
क्लासेस में जरूरी हैं मास्क पर मैदान में नहीं –
स्कूलों को खोलने को लेकर जारी हुईं गाइडलाइंस में साफ कहा गया है कि छात्र क्लासेस में मास्क जरूर पहनें लेकिन प्ले ग्राउंड में नहीं. हालांकि छात्रों का स्कूल जाते समय टेम्परेचर आदि देखने का कार्यक्रम पहले की तरह चलता रहेगा.
यह भी पढ़ें: