Annual Crime Report Mumbai: मुंबई पुलिस ने बताया कि शहर में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों की संख्या में इस साल भारी गिरावट दर्ज की गई है. साल 2016 के मुकाबले में 44 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. साल 2016 में कुल 562 लोगों ने सड़क दुर्घटना से अपनी जान गंवाई थी वहीं, बीते साल 316 लोगों की इससे जान गई. वहीं सड़क दुर्घटना में घायल लोंगों की संख्या में भी भारी कमी देखी गई है. साल 2016 में 3,517 लोग इससे घायल हुए थे, वहीं बीते साल 1972 लोग सड़क हादसों में जख्मी हुए. इसे लेकर पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले ने कहा कि यह पुलिस की लगातार कोशिशों व जागरुकता अभियानों की वजह से है.
साइबर क्राइम के मामलों में आई कमी
मुंबई में पिछले साल साइबर अपराध के 2,800 से अधिक मामले दर्ज किये गए. शहर के पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले ने मंगलवार को यह जानकारी दी. नगराले ने कहा कि इस तरह के अपराधों का कम पता चलने के लिए सोशल मीडिया मध्यस्थों की अधिक समय लेने वाली कार्यप्रणाली जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 के दौरान शहर में कुल 2,883 साइबर अपराध हुए, जो वर्ष 2020 में दर्ज साइबर अपराध के मामलों से 448 अधिक हैं.
वर्ष 2020 में 2,435 और वर्ष 2019 में 2,518 मामले दर्ज किये गए थे. पुलिस ने साइबर अपराध के 16 फीसदी मामले वर्ष 2021 में उजागर किये, जबकि वर्ष 2020 में ऐसे मामलों का पता लगाने की दर नौ फीसदी थी. यह दर 2019 में 14 फीसदी थी.
साइबर अपराध के मामलों के उजागर होने की कम दर के बारे में बात करते हुए नगराले ने कहा, ‘‘साइबर अपराध का चेहरा नहीं होता और ऐसे अपराधों में उपयोग किये जाने वाले ‘सर्वर’ ज्यादातर देश से बाहर होते हैं.’’ पुलिस प्रमुख ने कहा कि साइबर अपराधी वीपीएन, टोर ब्राउजर और मास्किंग तकनीकों का इस्तेमाल करते हैं जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो जाता है.
यह भी पढ़ें
Maharashtra: संजय राउत ने BJP नेता किरीट सोमैया पर निशना, कहा- 'बाप बेटे दोनों जाएंगे जेल'
Omicron in Mumbai: ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर आया हैरान करने वाला आंकड़ा, 95 प्रतिशत सैंपल निकले पॉजिटिव