Mumbai Corona Update: मुंबई में अब कोरोना की तीसरी लहर का असर कम होता दिख रहा है. शहर में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. रविवार को मुंबई में कोरोना के मामले 600 से भी कम दर्ज किए गए. सोमवार को मुंबई में कोरोना के 536 नए मामले सामने व 3 लोगों ने इसकी चपेट में आने से अपनी जान भी गंवा दी.
बीएमसी ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि शहर में आ रहे कोरोना के मामलों में 82 प्रतिशत केस बिना किसी लक्ष्ण वाले हैं. वहीं शहर का रिवकरी रेट भी लगातार बेहतर होता जा रहा है. शहर का रिकवरी रेट 98 प्रतिशत पर पहुंच गया है. रविवार को 1,153 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए. रविवार को शहर में 38,082 सैंपल टेस्ट के लिए गए थे जिसमें से 536 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं ताजा आंकड़े के बाद शहर में कुल टेस्ट का आंकड़ा 1,55,49,418 पर पहुंच गया है.
ठाणे में कोरोना हो रहा बेअसर
मुंबई की ही तरह ठाणे में भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी जा रही है. रविवार को ठाणे में कोरोना के 327 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,05,753 हो गई. जिले में संक्रमण से पांच और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 11,822 हो गई है. ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है. इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,62,843 हो गए हैं और मृतक संख्या 3,386 है.
राज्य में भी कम हो रहे मामले
महाराष्ट्र में रविवार को 9,666 और मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 78,03,700 पर पहुंच गई जबकि 66 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,43,074 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि एक दिन में कुल 25,175 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई जिससे इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 75,38,611 पर पहुंच गई है. राज्य में अब 1,18,076 मरीज कोविड-19 के उपचाराधीन हैं.
यह भी पढ़ें
Bank Jobs: इस बैंक में निकली है बम्पर वैकेंसी, ऐसे कर सकते हैं आवेदन